JSSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के कई अभ्यर्थियों की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित
झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 एवं झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा-2023 की परीक्षा एक ही होने के फलस्वरूप परीक्षा की तिथि में परिवर्त्तन हेतु कतिपय अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किए गए हैं।
2.इण्टरमीडिट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 01 से 05) से संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में आयोग द्वारा अभ्यथियों की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की जाती है। इनके परीक्षा की तिथि के संबंध में सूचना यथाशीघ्र आयोग के वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। संबंधित अभ्यर्थियों की पंजीयन संख्या निम्नवत् है:- 151299638, 152862332, 153876149, 155246906, 157368059, 157512666, 158572325, 159601232, 159684315, 177457088, 177595988, 188766301, 209732571. (कुल 13)
3. स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 06 से 08) से संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में आयोग द्वारा संबंधित अभ्यथियों की परीक्षा दिनांक 24.06.2024 के उपरान्त आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। संबंधित अभ्यर्थियों की पंजीयन संख्या निम्नवत् हैः- 106823021, 115128357, 115551162, 122066587, 122386535, 154768969, 155697965, 166112584, 166323185, 171615359, 175764749, 203974393, 208065615, 189477096, 175547367, 189055451, 155561977, 204677983. (कुल 18)
4. इसके अतिरिक्त प्राप्त अन्य आवेदन में दोनों परीक्षा एक ही तिथि में होने के संबंध में साक्ष्य के रूप में मात्र एक प्रवेश पत्र रहने की स्थिति में प्राप्त आवेदन पर कोई कार्रवाई अपेक्षित नहीं है।
JSSC ने शिक्षक भर्ती
बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट में 33 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी,संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा होगा नियमित,विधायक मंत्रियों के वेतन भत्ता में संशोधन
Slide Up