Jharkhand weather update : कल से दो दिन बारिश के आसार,फिर कड़ाके की ठंड

Join Us On

Jharkhand weather update : कल से दो दिन बारिश के आसार,फिर कड़ाके की ठंड

Jharkhand weather update : कल से दो दिन बारिश के आसार,फिर कड़ाके की ठंड


Jharkhand weather update : झारखंड में शनिवार और रविवार को दो दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के 17 जिलों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह ,गढ़वा, पलामू, चतरा,, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, गुमला, सिमडेगा और खूंटी में हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है। वहीं रविवार को राँची, गुमला, खूंटी,सरायकेला पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम,आदि जिलों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने बताया है।

बारिश खत्म होते ही बढ़ेगी ठंड

बारिश खत्म होते ही बादल छंटने के बाद कुहासे के साथ कनकनी में भी इजाफा होगा। मौसम विभाग, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में अगले दो दिन बारिश होगी। शनिवार से शुरू होनेवाली बारिश संताल और कुछ जिलों को छोड़कर सभी जगहों पर देखने को मिलेगा। वर्षा के बाद वातावरण में स्थित नमी और उत्तर से आनेवाली ठंडी हवा से तापमान की मौजूदगी के कारण पूरे राज्य में कुहासा का असर होगा। वहीं संताल में कुहासे का असर कुछ कम होगा। 30 से बारिश थमने के बाद राज्य में कड़ाके की ठंड के साथ कुहासा में भी इजाफा होगा।साथ ही न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

बड़ी खबर : झारखंड के सरकारी विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर की निकली भर्ती, ये चाहिए योग्यता

Slide Up
x

Leave a Comment