झारखंड के सरकारी विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर की निकली भर्ती, ये चाहिए योग्यता

Join Us On

झारखंड के सरकारी विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर की निकली भर्ती, ये चाहिए योग्यता

झारखंड के सरकारी विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर की निकली भर्ती, ये चाहिए योग्यता

झारखंड के सरकारी विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर की भर्ती नीकली है। इस सम्बंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय खूंटी द्वारा विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिला खेल कार्यालय खूंटी में दैनिक पारश्रमिक कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जानी है। जिसकी सेवा शर्त नियमावली इस प्रकार है।

पद का नाम : डाटा इंट्री ऑपरेटर ( कंप्यूटर ऑपरेटर )

पद : एक

आहर्ता : अनिवार्य योग्यता सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक एवं डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन

झारखंड के सरकारी विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए कार्य अनुभव

कम से कम तीन वर्षों का कार्य से संबंधित अनुभव होना जरूरी है।

• टाईपिंग का स्पीड हिन्दी में प्रति मिनट 30 शब्द (wpm) एवं अंग्रेजी में प्रति मिनट 40 शब्द (wpm) का होना चाहिए।

आयु सीमा-

न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष

राष्ट्रीयता आवेदक

1.भारतीय नागरिक होना चाहिए।

2.यह पद पूर्णतः अस्थायी होगा। किसी भी समय अभ्यर्थी को पद मुक्त करने का अधिकार उपायुक्त, खूंटी को सुरक्षित होगा।

आवेदन प्रपत्र http://khunti.nic.in से डाउनलोड कर सकता है। साथ ही जिला खेल कार्यालय, खूँटी के सूचना पट्ट पर आवेदन पत्र को देखा सकते हैं

आवेदन प्राप्ति की तिथि : 28.12.2024 तक

जिला खेल पदाधिकारी, खूँटी के कार्यालय में (कार्यालय अवधि में) आवेदन विहित प्रपत्र में (स्वलिखित भी) भरकर सीलबंद लिफाफा में अपने स्वहस्ताक्षरित शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के साथ जमा करना होगा साथ ही स्वहस्ताक्षरित Diploma in Computer Application का प्रमाण पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य होगा।

Shortlisted आवेदकों के कम्प्यूटर टाईपिंग परीक्षा हेतु तिथि एवं स्थान पुनः प्रकाशित की जाएगी।

टिप्पणी : उपायुक्त, खूँटी किसी भी उम्मीदवार की पात्रता को स्वीकार एवं निरस्त करने का अधिकार रखते है।

बड़ी खबर : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का प्रोग्राम शेड्यूल जारी, 11 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

Slide Up
x

Leave a Comment