Jharkhand teacher job : भाषा शिक्षक के लिए झारखंड में 20 जून के बाद निकलेगा प्रखंडवार विज्ञापन,इंटरमीडिएट पास छात्र छात्राएं भी कर सकते हैं आवेदन
झारखंड में जनजातीय भाषा के लिए अनुबंध पर माचेत मास्टर शिक्षकों की बहाली होगी। राज्य सरकार इसका विज्ञापन 20 जून के बाद करने की तैयारी कर रही है। जिसका विज्ञापन प्रखंडवार जारी किया जाएगा। माचेत मास्टर की बहाली बीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेंगे। कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने बड़ा निर्णय ली है। जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को अविलंब प्राथमिक स्तर पर शिक्षा के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया जाए। सभी जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं में घंटी आधारित शिक्षक के लिए 20 जून के बाद विज्ञापन आने पर आवेदन दे सकेंगे। उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा एवं स्कूली बच्चे अपनी मातृभाषा में पढ़ाई कर सकेंगे।
बतादें कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के छात्रों का स्कूलवार सर्वे करवा रही है। 20 जून तक सर्वे का काम पूरा किए जाने निर्देश है, उसके बाद स्कूलवार-प्रखंडवार और जिलावार कितने और किस-किस विषय के माचेत मास्टर की जरूरत है। हर प्रखंड में जितने माचेत मास्टर की जरूरत होगी,उसके लिए प्रखंडों में विज्ञापन निकलेगा। बीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जाएगा और योग्य अभ्यर्थियों का बहाली होगी। प्रखण्ड कमेटी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कल्याण विभाग के एक पदाधिकारी, एक प्रधानाध्यापक एवं डीडीसी के एक प्रतिनिधि भी रहेंगे।
कार्य दिवस के आधार पर प्रति घण्टे मिलेगा 200, एक दिन में अधिकतम तीन घण्टी
कार्य दिवस के आधार पर माचेत मास्टर को मानदेय मिलेगा। अप्रशिक्षित को प्रति घंटी 120 रुपए एवं प्रशिक्षित को प्रति घंटी 200 रुपए मिलेंगे। एक दिन में अधिकतम तीन घंटी ही ले सकेंगे। इस आधार पर अप्रशिक्षित को 360 रुपए एवं प्रशिक्षित को 600 रुपए दिए जाएंगे। रविवार या फिर जिस महीने में जितने दिन अवकाश के कारण स्कूल बंद रहेगा तो उस दिन की राशि उन्हें नहीं भुगतान होगा। शीत अवकाश एवं ग्रीष्मावकाश के दौरान भी राशि नहीं मिलेगा।
इंटरमीडिएट पास छात्र छात्राएं भी कर सकेंगे आवेदन
झारखंड में भाषा के लिए अनुबंध पर माचेत मास्टर (घंटी आधारित शिक्षक) की बहाली में इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्रा भी आवेदन कर सकेंगे। जिस क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा में बहाल होना होगा। उस विषय में इंटरमीडिएट में होना है और उस विषय मे पास होना जरूरी होगा। और अंकों के आधार पर ही वेटेज मिलेगा।
Jharkhand teacher job
बड़ी खबर : मौसम अपडेट : झारखंड में अभी और झुलासाएगी गर्मी,स्कूलों में बढ़ सकती है गर्मी छुट्टी