JAC आठवीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी,इस लिंक से देख सकते हैं रिजल्ट
JAC आठवीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। जैक बोर्ड आज साढ़े इग्यारज बजे के बाद रिजल्ट जारी कर सकता है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना परिणाम को झारखण्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, http://jacresults.nic.in पर भी देख सकते हैं, जबकि परिणामों के सम्बन्ध में अधिसूचना JAC की आधिकारिक वेबसाइट, http://jac.jharkhand.gov.in पर प्रकाशित होगी।
9वीं में 98.39% व 11वीं में 98.48% हुए पास
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा शुक्रवार को 9वीं व 11वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट http://jacresults.com. पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग कर 9वीं व 11वीं के स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 9वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 98.39 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं 11वीं की परीक्षा में 98.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास होने में सफल रहे हैं। ज्ञात हो कि 9वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च व मार्च 2024 को राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। वहीं 11वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित हुई थी। इस साल 11वीं परीक्षा में कुल 1,86,505 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 1,83,001 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। जिसमें कुल 1,799,20 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। उसी प्रकार 9 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 4,79,878 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4,71,201 स्टूडेंट्स इसमें शामिल थे। ईसमें 463637 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। वहीं 8वीं परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित किए जाने की पूरी संभावना है।
बतादें कि आठवीं बोर्ड परीक्षा 16 मार्च 2024 को ओएमआर शीट पर आयोजित हुई थी।
How to Download JAC board Class 8th Result:
Visit the official website of JAC Ranchi: https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ या http://Jacresults.com.
Click the Link “Results of Class VIII ( eight ) Examination – 2024”.
Enter the Roll Code and Roll Number.
Click on Submit and get the result.
Print Marksheet and Result.
बड़ी खबर : झारखंड में नियुक्ति गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार और विधानसभा ने हाई कोर्ट में सौंपी सीलबंद रिपोर्ट
Slide Up