प्रखण्ड में सबसे अधिक मूर्तिया में 81.68 और सबसे कम परियोजना रामपुर में 48.13% वोट,17 प्रत्याशियों का किस्मत EVM में बन्द

Join Us On

प्रखण्ड में 62.12 % मतदान, पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं ने जमकर की वोटिंग,

17 प्रत्याशीयों का किस्मत ईभीएम में बन्द,23 को खुलेगा पिटारा

प्रखण्ड में सबसे अधिक मूर्तिया में 81.68 और सबसे कम परियोजना रामपुर में 48.13% वोट

प्रखण्ड

 

चौपारण : प्रखण्ड के सभी 170 बूथों पर मतदान शान्तिपूर्ण समपन्न हुआ। इस दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर काफी उत्साहित देखे गए। बूथ न 41 में एक बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर परिजनों ने वोटिंग के लिए लाया।

वहीं मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मुस्लिम महिलाएं नाकाब पहन कर वोट देते नजर आए। वोट देने के लिए मतदाता सुबह से ही लंबी लाइन में खड़े दिखे। मतदाताओं ने पहले वोट फिर जलपान की बात कही।

 

वहीं वोटिंग शुरू होने से पहले कुछ बूथों में ईभीएम की खराबी की सूचना मिलने पर सीओ सजंय यादव के द्वारा त्वरित ठीक करवाया गया। वहीं चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश द्वारा प्रखण्ड के अधिकांश बूथों का स्वयं निरीक्षण और सुरक्षा का जायजा लिया गया।

पुरुष मतदाताओं से ज्यादा महिला मतदाताओं ने डाला वोट

प्रखण्ड में इस बार आशा से अधिक 62.12 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखण्ड 170 बूथों के 137762 मतदाताओं में 85572 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। पुरुषों से अधिक 8826 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 38373 पुरुष ( 54.25 % ) मतदाता और 47199 महिला मतदाता ( 70.42 % )शामिल हैं।

प्रखण्ड के मुर्तिया बूथ न 2 पर सबसे अधिक मतदान 81.68 % जबकि परियोजना + 2 उच्च विद्यालय रामपुर बूथ न 148 में सबसे कम 48.13 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने किस प्रत्याशियों को कितना अपना मत दिया ये तो 23 नवम्बर को पता चलेगा। फिलहाल सभी 17 प्रत्याशियों का किस्मत ईभीएम में बन्द हो गया।

इधर जोनल मजिस्ट्रेट सीओ सजंय यादव और बीडीओ नितेश भास्कर के अगुवाई में प्रखण्ड में बने कंट्रोल रूम द्वारा सभी बूथों का पल पल निगरानी व खबर ली जा रही थी। वहीं प्रखण्ड में 34 पुरुष और 9 महिला मतदान कर्मीयों को रिजर्व में रखा गया था।

बड़ी खबर : झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy

Slide Up
x

Leave a Comment