वन विभाग ने लकड़ी लदा बैलगाड़ी किया जप्त, वन वाद दायर

Join Us On

वन विभाग ने लकड़ी लदा बैलगाड़ी की जप्त, वन वाद दायर

वन विभाग ने लकड़ी लदा बैलगाड़ी की जप्त, वन वाद दायर

 चौपारण : प्रखंड के दैहर पंचायत के ग्राम हथिन्दर निवासी बलराम राय पिता रामदेव राय का बैलगाड़ी को वन विभाग ने जंगल का लकड़ी लदा जप्त कर रेंज कार्यालय चौपारण लाया। उक्त जानकारी प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने दिया।

साथ ही कहा कि बलराम राय का लकड़ी लदा बैलगाड़ी वन विभाग द्वारा चौथा बार जप्त कर वनवाद किया गया है। सूत्रों का माने तो वन विभाग के द्वारा जंगल संबंधित किसी भी प्रकार का बड़ा या छोटा अपराध करने के बाद भी कुछ भी करवाई नही होती है।

अपराधी व तस्करों के खिलाफ करवाई करने के मामले में निष्क्रियता के कारण जंगल उजाड़ने, गांजा, अफीम, आरा मशीन, पत्थर उत्खनन, ढिबरा निकालना, केंदू पत्ता तोड़ना सहित कई प्रकार के अवैध कार्य बेखौफ हो कर तस्कर करते हैं।

यहां तक कि वनकर्मियों के द्वारा तस्करों के खिलाफ एक्शन लेने पर तस्कर वन कर्मियों के साथ मारपीट कर लहूलुहान करने पर मामला दर्ज होने के बाद भी किसी प्रकार का करवाई नही होने से एक तरफ वनकर्मियों का मनोबल गिरता है और वही दूसरी तरफ अवैध कारोबारियों का मन सातवें आसमान पर रहता है। चौपारण के एक तिहाई जंगल भगवान के भरोशे ही है।

बड़ी खबर:

Slide Up
x

Leave a Comment