पुलिस की मुस्तैदी से रात्रि आर्केस्ट्रा में रंगारंग कार्यक्रम,मनचलों की एक न चली , बेधड़क खूब हुई धुनाई
चौपारण : प्रखण्ड के दुर्गा पूजा समिति चौपारण की ओर से ब्लॉक मैदान में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन बरही विधायक के पुत्र सह जिप सदस्य भाग 2 रवि शंकर अकेला ने फीता काट कर किया। मौके पर समिति के लोगों ने जिप सदस्य रवि शंकर अकेला , बरही इंस्पेक्टर विमल लकड़ा और चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश को खादी गमच्छा ओढ़ाकर स्वागत किया।
मंच के उद्घाटन के दौरान जिप सदस्य रवि शंकर अकेला ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये आपलोगों का प्यार और आशीर्वाद ही है जिसके बदौलत चौपारण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेरे द्वारा किया गया है। यदि आपलोगों का पुनः आशीर्वाद मिला तो अगले वर्ष पवन सिंह , दिनेश लाल निरहुवा ,काजल राघवानी जैसे सुपरस्टार का कार्यक्रम इस प्रखण्ड मैदान में होगा। यदि आपलोगों ने हमें विधायक बना दिया तो फिर और भी शानदार कार्यक्रम होगा। उन्होंने दर्शकों से शांतिमन से कार्यक्रम का आनंद उठाने का भी अनुरोध किया।
रात भर जमकर थिरके लोग
रात्रि 11 बजे शुरू हुआ आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में सुबह 3 से 4 बजे दर्शक डटे रहे। बंगाल से आए कलाकारों ने दर्शकों का रात भर मनोरंजन किया। बंगाल से आई बालाओं ने अपने मनमोहक अंदाज और डांस से दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण समपन्न हुआ।
पुलिस के मुस्तैदी से इस बार न तो टूटी कुर्सी न ही हुई मारपीट
बरही इंस्पेक्टर विमल लकड़ा और चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के बेहतरीन टीम वर्क का नतीजा रहा कि कार्यक्रम में पहली बार न तो कुर्सी टूटी न ही मारा पीटा हुई। जिसका नतीजा हुआ कि कार्यक्रम सुबह 4 बजे तक बिना रुकावट के चली। थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश पूरे रात भर स्वयं डटे रहे और पूरे कार्यक्रम में नजर बनाए रखे। कार्यक्रम में एसआई नीलेश रंजन, एसआई बिंदेश्वरी मेहता सहित पूरी पुलिस की टीम दर्शकों की सुरक्षा में तैनात व सक्रिय दिखे।
हुड़दंगियों ,मनचलों व शराबियों की धुनाई से उतर गया नशा
वहीं चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश अपनी टीम के साथ शुरू से हुड़दगियो के खिलाफ सख्त दिखे। और बदमाशी करने वाले मनचलों को रात भर सलाखों में बन्द रखा। कुछ मनचलों को तो पुलिस ने जमकर धुनाई भी की। पुलिस की धुनाई से शराब का पूरा का पूरा नशा उतर गया और तुरन्त माफी मांगने लगे। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में कुछ लोग स्टेज पर चढ़कर आर्केस्टा के डांसरों के साथ डांस करने का प्रयास किया तो उसे भी पुलिस प्रशासन द्वारा सबक सिखाया गया। रात भर सलाखों में बन्द मनचलों को सुबह में उनके परिजनों के पहुंचने पर दुबारा ऐसा नही करने का बांड भरवाकर छोड़ा गया।
बड़ी खबर : 14 अक्टूबर को झारखंड सरकार का शायद होगा अंतिम कैबिनेट,जनता को मिलेगी कई सौगात
Slide Up