शिक्षा परियोजना के जिला एकाउन्टेन्ट का निधन, डीईओ डीएसई सहित परियोजना कर्मियों ने जताया शोक

Join Us On

शिक्षा परियोजना के जिला एकाउन्टेन्ट का निधन, डीईओ,डीएसई सहित परियोजना कर्मियों ने जताया शोक

शिक्षा परियोजना के जिला एकाउन्टेन्ट का निधन, डीईओ डीएसई सहित परियोजना कर्मियों ने जताया शोक

 

शिक्षा परियोजना के हजारीबाग जिला एकाउन्टेन्ट रवि कुमार का निधन बीते बुधवार की रात हो गई। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को बिहार के गया के घाट में हुआ। जानकारी के अनुसार छठ करने को लेकर पूरा परिवार हजारीबाग से अपने पैतृक गांव बिहार के गया जिले के फतेहपुर गए थे। छठ के खरना को लेकर पुरी तैयारी चल रही थी और वे खरना के पहले नहाने के लिए बाथरूम में गए थे। नहाने के दौरान ही गिर गए। बाथरूम में नल चलने के चलते कोई समझ नहीं सका। जब काफी देर तक नहा कर बाहर नही निकले तो आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद दरवाजे के निचे से झांक कर देखने पर वे गिरे देखे। दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल लाया जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बतादें की रवि कुमार हजारीबाग जिला के शिक्षा परियोजना के जिला अकॉउंटेंट के पद पर वर्षो से कार्यरत थे। ये अपने पीछे अपने एक पुत्र और एक पुत्री व पत्नी को छोड़ गए। इधर घटना की खबर सुनकर परियोजना कर्मी भी काफी मर्माहत हैं। शनिवार को परियोजना ऑफिस खुलने पर सबसे पहले उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। जिसमें डीईओ डीएसई
सहित शिक्षा परियोजना के सभी कर्मी शामिल हुए और दुःख जताया।

इधर रवि सर की मौत पर हज़ारीबाग़ जिला के अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने भी गहरा शिक्षा परियोजना के जिला एकाउन्टेन्ट का निधन, डीईओ डीएसई सहित परियोजना कर्मियों ने जताया शोकशोक ब्यक्त किया। प्रवीण कुमार ने कहा कि हमने एक अच्छे और नेक दिल इंसान को असमय खो दिया। इनकी कमी हम सबों को हमेशा खलेगा। यह जिले के शिक्षा विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है।

 

वहीं परियोजना कर्मी संघ के अध्यक्ष राजीव शरण ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हमारे साथी के मृत्यु से हम सभी काफी मर्माहत व दुखी हैं। दुख की इस घड़ी में सभी जेईपीसी कर्मी उनके परिवार के साथ हैं। रवि की आत्मा के शांति के लिए राज्यभर के सभी जेईपीसी कर्मीयों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । उन्होंने कहा कि संघ के एक हस्ती का इस दुनिया से जाना हमारे जेईपीसी कर्मी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : मइयां सम्मान योजना के तहत अब 2500 रु हर माह मिलेगा, जानिए किस माह से देगी सरकार

Slide Up
x

Leave a Comment