निजी क्षेत्र में 20,000 अभ्यर्थियों को सीधे भर्ती,मुख्यमंत्री सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
निजी क्षेत्र में 20,000 अभ्यर्थियों को सीधे भर्ती होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन सभी बेरोजगार को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। कार्यक्रम का आयोजन श्रम नियोजन एवं कौशल विभाग द्वारा होने जा रहा है।
कौशल एवं रोजगार मेला के माध्यम से 30 सितंबर को धनबाद जिला में यह कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमे मुख्यमंत्री की उपस्थिति में श्रम विभाग द्वारा कई कंपनियों के साथ भी एमओयू होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से कुछ अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन वैसे छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक बड़ी राशि भी हस्तांतरित करेंगे जिन्हें प्रशिक्षण के उपरांत भी रोजगार नहीं मिला है। मुख्यमंत्री रोजगार प्रोत्साहन भत्ता और परिवहन भत्ते के तौर पर लगभग 10 करोड़ से अधिक हस्तांतरित करेंगे। बता दें कि रोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यर्थियों के खाते में प्रशिक्षण केंद्र आने और जाने के लिए हर माह 1000 रुपए की राशि का यात्रा भत्ता दिया जाता है।
Jharkhand Cabinet : झारखंड कैबिनेट की बड़ी बैठक 6 को, पारा शिविर के मानदेय वृद्धि पर लग सकती है मुहर
बड़ी खबर : झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy
Slide Up