मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों से ठगी का मामला आया सामने
हजारीबाग जिले के चौपारण, बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड के प्रभारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड के सभी नागरिकों को सूचित किया है कि हजारीबाग जिला के मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को डीआरडीए निदेशक बनकर फोन करके लाभुको से पैसे की ठगी की जा रही है। अभी तक की सूचना के आधार पर केरेडारी, चुरचू और चौपारण के लाभुकों से पैसा ठगी का मामले सामने आ चुका है।
आगे उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि चौपारण, बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड के सभी लाभुको से अपील है कि अगर आपके पास मुख्यमंत्री पशुधन योजना संबंधित किसी भी तरह का फोन कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से योजना के नाम से पैसे की मांग की जाती है, तो तुरंत इसकी सूचना थाना को दें। साथ ही साथ आप हमें इस 7781042992 नंबर पर ( डॉ उज्जवल कुमार) संपर्क स्थापित कर इसकी जानकारी अवश्य दें। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को सरकार के द्वारा सीधा लाभ दिया जा रहा है इसमें बिचौलियों का कोई काम नहीं है।
बड़ी खबर : यह उत्तर प्रदेश नहीं है यह झारखंड है यहां बुलडोजर नहीं चलेगा : कल्पना सोरेन
Slide Up