आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर,अब बीमा कवरेज को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख प्रति वर्ष होने की सम्भावना

Join Us On

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर,अब बीमा कवरेज को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख प्रति वर्ष होने की सम्भावना

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर,अब बीमा कवरेज को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख प्रति वर्ष होने की सम्भावना

केंद्र सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब बीमा कवरेज को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख प्रति वर्ष करने पर केंद्र सरकार मंथन कर रही है। वहीं लाभार्थियों की संख्या भी आगामी तीन साल में दोगुना करने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार शुरुआत में इसे 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को योजना के दायरे में लाने की तैयारी में है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यदि प्रस्तावों को मंजूरी मिली तो सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 12,076 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त खर्च आएगा। वहीं यदि लाभार्थियों की संख्या दोगुनी होती है तो देश की लगभग दो-तिहाई से अधिक आबादी को स्वास्थ्य कवर मिलेगा।

 

बजट में घोषणा संभव: इस माह के अंत में पेश होने वाले केंद्रीय बजट में इन प्रस्तावों या इसके कुछ हिस्सों की घोषणा हो सकता है। 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों को योजना से जोड़ने पर लाभार्थियों की संख्या पांच करोड़ तक वृद्धि होगी। कवर राशि दोगुनी करने का उद्देश्य उच्च लागत वाले उपचार जैसे प्रतिरोपण, कैंसरआदि के मामले में बड़ी राहत देना है।

आम बजट के लिए तैयारियां पूरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतर्गत उद्योग जगत और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श पूरा कर लिया है। सीतारमण 23 जुलाई को अपना सातवां बजट को पेश करेंगी। यह नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार का प्रथम पूर्ण बजट होगा। बजट 2047 तक ‘विकसित भारत’ का ये रास्ता तैयार करेगा।

वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में बताया कि आम बजट 2024-25 के लिए बजट पूर्व परामर्श 19 जून से शुरू हुआ एवं पांच जुलाई तक चला। इस दौरान 10 हितधारक समूहों के 120 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें किसान संघों एवं कृषि अर्थशास्त्रियों के अलावा व्यापारिक संगठनों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के लोग शामिल हुए।

बड़ी खबर : JSSC झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा ( 1- 5,6- 8) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

Slide Up
x

Leave a Comment