आँगन में सोकर मोबाइल देख रही महिला को विषैले सांप ने डंसा,चिल्लाई पहुंचे गांव वाले फिर जाने क्या हुआ

Join Us On

आँगन में सोकर मोबाइल देख रही महिला को विषैले सांप ने डंसा,चिल्लाई पहुंचे गांव वाले फिर जाने क्या हुआ

आँगन में सोकर मोबाइल देख रही महिला को विषैले सांप ने डंसा,चिल्लाई पहुंचे गांव वाले फिर जाने क्या हुआ


बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के ग्राम चेपाखुर्द में बुधवार की रात 9:30 बजे देवंती देवी (पति चंद्रदेव साहू )को रसेल वाइपर (सियर चंदा ) जहरीले सांप ने डस लिया जिसके कारण गंभीर से घायल हो गई।

देवंती देवी बुधवार की रात को अपने आंगन में सो कर मोबाइल देख रही थी ,इसी दरमियान सांप अंदर आया और पैर के तलवे में काट लिया, जिससे कारण महिला को चक्कर आने लगा और उल्टी होने लगी। महिला के चिल्लाने की बात मोहल्ला के लोग आए और सांप को मार दिए। इसी दरमियान पैर में सांप के काटे हुए जगह पर ब्लेड से चीरकर खून निकाल दिया गया।

शिक्षक भर्ती : सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी TEACHER JOB IN JHARKHAND

इस दौरान ग्रामीणों ने काफी सूझबूझ दिखलाई ,देवंती की स्थिति गंभीर होते देख पदुम साव की गाड़ी से घायल महिला को तुरंत हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया। साथ में मरे हुए सांप को भी ले जाया गया। ताकि सांप की पहचान के बाद डॉक्टर को इलाज करने में परेशानी नहीं हो। तुरंत इलाज हो जाने के कारण देवंती को बचा लिया गया। अब वह खतरे से बाहर है।

इस संबंध में बड़कागांव चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अविनाश कुमार ने कहा कि सांप के काटने से मौत की खबर सबसे अधिक गांव देहात में देखा जाता रहा है। अज्ञानता के कारण मरीज को ठीक करने के लिए लोग ओझा गुनी झाड़ फूंक करने में समय बर्बाद कर देते हैं । नियमित रूप से समय पर इलाज में देरी होने के कारण जहर पूरे शरीर में प्रवेश जाता है। जिसके कारण मरीज की मौत हो जाती है। जबकि सांप काटने के पश्चात तुरंत मरीज को अस्पताल ले जाना चाहिए ,ताकि समुचित इलाज कर उसे बचाया जा सके। बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में है, इससे संबंधित और दवाइयां भी मौजूद हैं।

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बड़ी बैठक होनी वाली है कल, युवाओं और महिलाओं व शिक्षकों पर सरकार का होगा फोकस

Slide Up
x

Leave a Comment