उपायुक्त के जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक फरियादियों ने लगाई गुहार

Join Us On

उपायुक्त के जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक फरियादियों ने लगाई गुहार

उपायुक्त के जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक फरियादियों ने लगाई गुहार।

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को कार्यालय वेश्म में किया। मौके पर उपायुक्त ने लगभग दो दर्जन मामलों पर सुनवाई की तथा ऑन द स्पॉट निष्पादन के लिए संबंधित विभाग व पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया। इस मौके पर जमीन, दिव्यांग, पीएम आवास, भूमि अतिक्रमण, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, मुआवजा आदि मामलों की शिकायतें सुनी गई।

मौके पर उपायुक्त ने कहा की जिलेवासीओ का हित सर्वोपरी है। इस दिशा में जिला प्रशासन हर संभव कार्रवाई हेतु तत्पर है।

सुनवाई के क्रम में इचाक प्रखंड की रीना देवी ने अबुआ आवास को लेकर आवेदन दिया, ओकनी न्यू एरिया रोड के दुलार राम ने राशन कार्ड बनाने के संबंध में, वीणा देवी सुनीता देवी चंचल कुमारी ने कटकम दाग ग्राम सिरसी हरिजन मोहल्ला की निवासी ने चापा नाल हेतु उपायुक्त को आवेदन दिया। अजय कुमार मंडल विष्णुगढ़ से जमीन की अवैध बिक्री के संबंध में उपायुक्त से गुहार लगाई।

बड़ी खबर : School summer vacation : झारखंड के स्कूलों में फिर से बढ़ी गर्मी छुट्टी ? धड़ल्ले से दौर रहा मैसेज

Slide Up
x

Leave a Comment