15 घण्टे के भीतर प्रखण्ड में तीन जगहों पर सड़क दुर्घटना ,एक का मौत, कई घायल

15 घण्टे के भीतर प्रखण्ड में तीन जगहों पर सड़क दुर्घटना ,एक का मौत, कई घायल

Join Us On

अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह गाड़ियां टकराई ,एक का मौत, कई घायल

15 घण्टे के भीतर प्रखण्ड में तीन जगहों पर सड़क दुर्घटना ,एक का मौत, कई घायल

चौपारण : प्रखण्ड में 15 घण्टे के अंतराल में तीन सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक ब्यक्ति का मौत हो गया। वहीं कई घायल हो गए। पहली घटना शनिवार के रात करीब साढ़े नौ बजे बारा चौक के समीप हथिया मोड़ के पास घटी। जहां एक विक्षिप्त ब्यक्ति टेम्पू के सामने अचानक सड़क पर दौड़ गया। जिससे विक्षिप्त ब्यक्ति टेम्पू से घायल हो गया और टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें टेम्पू सवार राम बिलास भुइँया के साथ 4 – 5 लोग घायल हो गए ।

वहीं उसके पीछे आ रही आल्टो भी अनियंत्रित होकर खेत में घुस गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल कर घायलों को अस्पताल भेजवाया जहां विक्षिप्त ब्यक्ति का मौत हो गया। जिसकी पहचान नहीं हो पाने के कारण उसके शव को मुक्ति धाम सेवा संस्थान को सौंप दिया गया। जहां शव की पहचान के लिए 72 घण्टे तक शवगृह में रखा जाएगा।

वहीं दूसरी घटना रविवार सुबह 3 बजे कमलवार में घटी। जहां बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान विक्रम कुमार पिता चन्द्रदीप ठाकुर और मोहित कुमार पिता अरबिंद सिंह दोनों औरंगाबाद बिहार के रूप में हुई। दोनों रांची में पढ़ाई करते थे और अपने बाइक से औरंगाबाद वापस घर जा रहे थे। जिसमें एक युवक का हाथ फ्रैक्चर कर गया और नस कट गया।

वहीं तीसरी घटना शनिवार को दनुवा घाटी में हथिया बाबा के आगे लगभग 11 बजे घटी, जहां आगे चल रही एक ट्रेलर ने एक हाइवा को टक्कर मार दी और उसके पीछे चल रही एक ट्रेलर भी आगे चल रही एक ट्रेलर को टक्कर मार कर पलट गया। जिसमें साजन कुमार ( 50 साल) पिता अलीजी अजमेर राजस्थान घायल हो गया। जिसका प्रारंभिक इलाज एनएचएआई एम्बुलेंस के ईएमटी प्रकाश कुमार रजक ने किया। उसके बाद एम्बुलेंस चालक उपेंद्र कुमार ने घायल को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया।

बड़ी खबर : SCHOOL OPEN : झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूल को खोलने का आदेश जारी

Leave a Comment