चौपारण में मिला एक तहखाना, किस्मत खुलने ही वाला था कि ….अपनो ने ही बजा दी गेम,अब जेल जाने की नौबत

Join Us On

चौपारण में मिला एक तहखाना, किस्मत खुलने ही वाला था कि ….अपनो ने ही बजा दी गेम,अब जेल जाने की नौबत

चौपारण में मिला एक तहखाना, किस्मत खुलने ही वाला था कि ....अपनो ने ही बजा दी गेम,अब जेल जाने की नौबत

चौपारण : चौपारण में शराब के भण्डार का एक तहखाना मिला है। किस्मत खुलने ही वाला था कि कुछ अपनो ने ही इसका भण्डाफोड़ कर दिया। अब जेल जाने की नौबत आ गई है।

बतादें कि सोमवार को उत्पाद विभाग व चौपारण प्रशासन के संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। छापेमारी में कई राज खुल कर सामने आए हैं। सोमवार को प्रखण्ड के बैरियाटांड़ में एक घर के तलाशी के क्रम में नकली शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली स्प्रिट व भारी मात्रा में रैपर व ढक्कन बरामद किया गया।

इस संबंध में उत्पाद एसआई अमित कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर सहायक आयुक्त उत्पाद, हज़ारीबाग़ के निर्देशानुसार सोमवार को उत्पाद विभाग टीम हज़ारीबाग़ एवं चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के साथ पडरिया, बैरियाटांड में बीरेंद्र यादव के घर पर छापेमारी की गई। बीरेंद्र यादव के घर एवं घर के अंदर बने तहखाना की तलाशी लिया।

तहखाना में मिला विभिन्न ब्रांड के शराब का खजाना

तलाशी के क्रम में घर के तहखाना में विभिन्न ब्रांड के शराब बनाने का भारी मात्रा में नकली रैपर और ढक्कन मिला है।जिसमें अवैध स्प्रिट कुल 27 जरकिन(प्रत्येक जरकिन 35लीटर क्षमता का) में 945 लीटर अवैध स्प्रिट ,स्टर्लिंग बी 7, रॉयल स्टेग,इम्पेरियल ब्लू,मैक डोवेल्स न 1 का स्टीकर करीब 3500पीस, स्टर्लिंग बी 7, रॉयल स्टेग,इम्पेरियल ब्लू,मैक डोवेल्स न 1 का ढक्कन करीब 1900 पीस, स्टर्लिंग बी 7, रॉयल स्टेग,इम्पेरियल ब्लू,मैक डोवेल्स न 1का 110पीस खाली बोतल और अवैध होलोग्राम 3 बंडल और
3लीटर कैरेमल ,अवैध विदेशी शराब-2.760लीटर बरामद किया गया। वीरेन्द्र कुमार यादव एवं अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

चौपारण में मिला एक तहखाना, किस्मत खुलने ही वाला था कि ....अपनो ने ही बजा दी गेम,अब जेल जाने की नौबत

बड़ी खबर :झारखंड के सभी स्कूलों का समय बदला,अब जल्दी होगी छुट्टी,सरकारी आदेश जारी

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News