JPSC सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी,7011 अभ्यर्थी सफल
JPSC Preliminary Result 2023 : सोमवार को झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम को जारी कर दिया। जिसमें 7,011 अभ्यर्थी पास हुए। इन्हें फिर से मुख्य परीक्षा में भाग लेना पड़ेगा। JPSC ने रिकॉर्ड 35 दिनों में ही इस परीक्षा का परिणाम को जारी किया। यह परीक्षा 17 मार्च को राज्य के विभिन्न शहरों में बनाए गए 834 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
इस परीक्षा में 3,20,661 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नियमावली के मुताबिक कुल 342 पदों के अनुसार 15 गुना अर्थात 5,130 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए होना था पर सभी श्रेणियों में अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त होने के कारण कुल 7,011 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं।
सफल अभ्यर्थियों में 1,159 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। क्षैतिज आरक्षण में आदिम जनजाति के 16, खेलकूद कोटा के 60, दृष्टि बाधित दिव्यांगता से 62, बधिर दिव्यांग्ता से 46, चलन दिव्यांग्ता से 45, बौद्धिक और मानसिक रूप से कमजोर श्रेणी से 48 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
यहाँ से चेक करें RESULT
वहीं अनारक्षित एवं पिछ़ड़ों का कट ऑफ समान जेपीएससी ने सोमवार को इस परीक्षा का परिणाम के साथ-साथ कट आफ अंक को भी जारी कर दिया। अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कट आफ अंक 246 रहा। वहीं अनुसूचित जाति का कट आफ अंक 236 और अनुसूचित जनजाति का कट आफ अंक 224 रहा।
किस श्रेणी में कितने अभियर्थियो का हुआ चयन
अनारक्षित में 1,972
अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 1,420
पिछड़ा वर्ग में 1,009
अनुसूचित जनजाति में 1,590
अनुसूचित जनजाति में 508
आर्थिक रूप से कमजोर में 512
बड़ी खबर : झारखंड के सभी स्कूलों का समय बदला,अब जल्दी होगी छुट्टी,सरकारी आदेश जारी
Slide Up