रामनवमी में न डीजे बजेगा न भड़काऊ गाने, जुलूस के गाड़ियों में राजनीतिक बैनर लगाने पर रहेगी पाबंदी, जानिए विभाग का पूरा निर्देश

Join Us On

रामनवमी में न डीजे बजेगा न भड़काऊ गाने, जुलूस के गाड़ियों में राजनीतिक बैनर लगाने पर रहेगी पाबंदी, जानिए विभाग का पूरा निर्देश

रामनवमी में न डीजे बजेगा न भड़काऊ गाने, जुलूस के गाड़ियों में बैनर लगाने पर भी है पाबंदी, जानिए विभाग का पूरा निर्देश

चौपारण : प्रखण्ड के बजरंग क्लब दादपुर के लक्ष्मी मंदिर के प्रांगण में अंचलाधिकारी संजय यादव के अध्यक्षता में शांतिसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन बजरंग क्लब दादपुर के सचिव अरबिंद सिन्हा ने किया। बैठक में सीओ संजय यादव व थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने सबों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी को मिलजुल मनाने का आग्रह किया। साथ ही विभागीय निर्देशों का सख्त पालन करने का भी निर्देश दिया।

सीओ संजय यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में आचार संहिता लागू है ऐसे में किसी भी प्रकार का कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे कि हमें कानूनी कारवाई करना पड़े। उन्होंने
आगे कहा कि पूरे जुलूस को कैमरा मैन के द्वारा रिकॉर्डिंग करवाया जाएगा। साथ ही सभी अखाड़ा समितियों से कहा कि एक क्लब में कम से कम 10 वोलेंटियर को आईडी कार्ड के साथ जिम्मेवारी सौंपे।

डीजे और भड़काऊ गाने पर पूर्णरूपेण रहेगा प्रतिबंध : थाना प्रभारी

वहीं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने विभागीय निर्देशों को बताते हुए कहा कि डीजे और भड़काऊ गाने पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध है पर जुलूस में चोंगा में भक्ति गाना बजा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि झांकी के गाड़ियों में राजनीतिक पार्टियों के  बैनर लगाने पर भी सख्त मनाही की गई है। उन्होंने आगे बताया कि हॉस्पिटल के सामने भी गाना नहीं बजाने का निर्देश दी गई है। साथ ही कहा कि मेरा यहां से पारिवारिक रिश्ता है पर गलत करने पर अपने ड्यूटी का ही पालन करूंगा। इसलिए ऐसा मौका नहीं दें जिससे कि हमें एक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़े। हम आपके हैं पर आप गलत कीजिएगा तो हम आपके नहीं रहेंगे। आप नियमों का पालन करें आपके साथ हम खड़े हैं।

वहीं बजरंग क्लब के सचिव अरबिंद सिन्हा ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि यह क्लब विभागीय निर्देशो का अक्षरशः पालन करेगा और किसी भी शिकायत का मौका नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने युवाओ से भी रामनवमी पर्व को जोश के साथ होश में रहकर मनाने की हिदायत दी। बैठक में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल दिखी। बैठक में क्लब के अध्यक्ष कृष्ण सिंह,शम्भू नारायण सिंह, लव सिंह, क.पु अध्यक्ष विकास यादव ,मुखिया जानकी यादव,मुखीया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर, पूर्व मुखिया सफ्फाउद्दीन निजामी,शम्भू नारायण सिंह,महेंद्र नायक,जितेंद्र सिंह,मिसन सिंह, लव सिंह,
,बलराम दांगी, डब्लू अंसारी,शैलेन्द्र सिंह,सुमन सिंह,गायक शमशेर आलम, मो सेराज के अलावे सैकड़ो हिन्दू मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।

रामनवमी

बड़ी खबर : झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर JSSC ने जारी किया दो महत्वपूर्ण नोटिस

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News