डॉ ललन बाबू कस्तुरबा उच्च विद्यालय में दसवीं के विदाई समारोह में स्टेट टॉपर निशा ने विद्यार्थियों को किया मोटिवेट

Join Us On

डॉ ललन बाबू कस्तुरबा उच्च विद्यालय में दसवीं के विदाई समारोह में स्टेट टॉपर निशा ने विद्यार्थियों को किया मोटिवेट

डॉ ललन बाबू कस्तुरबा उच्च विद्यालय में दसवीं के विदाई समारोह में स्टेट टॉपर निशा ने विद्यार्थियों को किया मोटिवेट

 

चौपारण : प्रखण्ड के महराजगंज के सिंहपुर में कस्तुरबा जनजागरण समिति द्वारा संचालित डॉ ललन बाबू कस्तूरबा गांधी +2 उच्च विद्यालय में वर्ग दशम के विद्यार्थियों की भावविनी विदाई शनिवार को दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक स्व डॉ ललन बाबू के चित्र पर पुष्प एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। विदाई समारोह में इटखोरी प्रखंड ग्राम मोहुदा के बतौर मुख्य अतिथि वर्ष 2022 में जैक बोर्ड के स्टेट टॉपर निशा वर्मा उपस्थित हुई। जिन्हें विद्यालय के संस्थापक सदस्य महेश्वरी मेहता,अरबिंद सिन्हा,पंकज दांगी,विद्यालय के पूर्व के शिक्षक सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष विकास यादव,वरिष्ठ पत्रकार अजय ठाकुर,श्री धर्मा कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर डॉ सतीश कुमार,प्रेम पासवान,मनोज कुमार दांगी, रामचन्द्र रजक,पवन कुमार दांगी,मुकेश कुशवाहा प्रबन्धक चन्दन कुमार, प्राचार्या ममता कुमारी,राहुल कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों के द्वारा सामुहिक रूप से मोमेंटो देकर समान्नित किया गया और वर्ग दशम के विद्यार्थियों को भी इन्होंने सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए 2022 की स्टेट टॉपर रही निशा वर्मा ने वर्ग दशम के विद्यार्थियों को सफलता के कई मूलमंत्र दी। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य को निर्धारित कर टाइम मैनेजमेंट करते हुए तैयारी करने का सुझाव दिया।

वहीं विद्यालय के संस्थापक सदस्य सह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सचिव अरबिंद सिन्हा ने विद्यालय की स्थापना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके इसी उद्देश्य से सन 2006 में विद्यालय की नींव रखी गई थी। जो आज सफली भूत भी होता दिख रहा है। उन्होंने बर्ग दशम के विद्यार्थियों से कहा कि आज आपकी विदाई भले हो रही है,पर आपलोगों के लिए विद्यालय का द्वार हमेशा खुला रहेगा। उन्होंने बच्चो को जीवन में आगे बढ़ते रहने की कामना की।

वहीं विद्यालय के पूर्व शिक्षक सह बीस सूत्री के प्रखण्ड उपाध्यक्ष विकास यादव ने छात्रों और शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि आज का जो परिवेश बन रहा है उससे हट कर जो पुरानी परंपरा गुरु और शिष्य के रिश्ते और आदर्श रहे हैं उसे अपनाने की आवश्यकता है। उसे बनाए रखने में शिक्षकों व समाजसेवियों का महत्वपूर्ण दायित्व बनता है। एक शिक्षक ही एक अच्छे और सभ्य समाज और राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने बच्चों से कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप यहां से जहां भी जाएंगे कस्तुरबा गांधी का मान और सम्मान आप बढ़ाते रहेंगें।

वहीं विद्यालय संस्थापक सदस्य महेश्वरी मेहता ने कहा कि विदाई सह सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में स्टेट टॉपर निशा वर्मा मुख्य अतिथि बनी है, आपलोग भी स्टेट टॉपर बनकर विद्यालय का नाम रौशन करें।

वहीं श्री धर्मा इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के डायरेक्टर डॉ सतीश सर ने बच्चों को उनके आगे की पढ़ाई को लेकर कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मैट्रिक तो आपका प्रथम स्टेप है। अभी कई स्टेप से आपको गुजरना है। इसमें कई परेशानियां एवं बाधाएं आ सकती है पर आपको लक्ष्य के प्रति अडिग रहना है। और हिम्मत नही हारना है। उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि गांव घर के गरीब बच्चे अक्सर गरीबी व दूरी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। वैसे बच्चें भी इंटर साइंस की पढ़ाई कर सके। इसी उद्देश्य से चौपारण के चैथी मोड़ के समीप श्री धर्मा इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की स्थापना हुई है। जहां पर राँची जैसे बड़े संस्थानो के शिक्षकों द्वारा बच्चो को क्लास की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा देने के बाद आप हमारे इंस्टिट्यूट में आए और पढ़ाई को आगे जारी रखें। आपको बेहतर शिक्षा के साथ एक अच्छे मार्गदर्शक मिलेंगे ऐसा भरोसा दिलाता हूं।

वहीं कार्यक्रम में शरीक हुए पत्रकार अजय ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का रिजल्ट हर साल बेहतर रहा है। और मुझे उम्मीद है यह बैच भी बेहतर करेगा। साथ ही कहा कि आज भले ही आप विद्यालय से विदा ले रहे हैं, पर यह विदाई के बाद आपके लिए कई दरवाजे खुल जाएंगे। जहां से आप अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम समापन की घोषणा विद्यालय की प्राचार्या ममता कुमारी ने की। समापन की घोषणा करते हुए उन्होंने बच्चों से कहा कि विदाई के इस घड़ी में पूरा विद्यालय परिवार आप सबों के उज्ज्वल और बेहतर भविष्य की कामना करते हैं। मुझे उम्मीद है आप जहां भी रहेंगे विद्यालय ने जो अच्छे संस्कार और ज्ञान दिए हैं उसके खुशबू को आप हमेशा बिखेरेंगे।

विदाई सह सम्मान समारोह का संचालन शिक्षक अखिलेश कुमार दांगी ने किया। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के दशम वर्ग की सान्या प्रवीण, मुस्कान प्रवीण , सिफा , अनुश्री अंकिता सहित अन्य बच्चों ने अपने विद्यालय के अनुभव को साझा की। वहीं वर्ग नवम और आइडियल पब्लिक स्कूल के कुछ विद्यार्थियों द्वारा विदाई गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

डॉ ललन बाबू कस्तुरबा उच्च विद्यालय में दसवीं के विदाई समारोह में स्टेट टॉपर निशा ने विद्यार्थियों को किया मोटिवेट

i

डॉ ललन बाबू कस्तुरबा उच्च विद्यालय में दसवीं के विदाई समारोह में स्टेट टॉपर निशा ने विद्यार्थियों को किया मोटिवेट

डॉ ललन बाबू कस्तुरबा उच्च विद्यालय में दसवीं के विदाई समारोह में स्टेट टॉपर निशा ने विद्यार्थियों को किया मोटिवेट

बड़ी खबर :झारखंड में 26 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए भरे गए 13 हज़ार 72 आवेदन रद्द, जल्दी करें चेक

Leave a Comment