डॉ ललन बाबू कस्तुरबा के स्कूली छात्र और छात्राओं ने संविधान के सम्मान की शपथ ली

Join Us On

स्कूली छात्र और छात्राओं ने संविधान के सम्मान की शपथ ली

स्कूली छात्र और छात्राओं ने संविधान के सम्मान की शपथ ली

चौपारण : प्रखण्ड के कई स्कूलों में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारत के संविधान के बारे में अनेक जानकारियां दी गईं। साथ ही बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान के सम्मान की शपथ ली।

प्रखण्ड के महराजगंज में कस्तुरबा जन जागरण समिति द्वारा संचालित डॉ ललन बाबू कस्तुरबा स्कूल गांधी +2 उच्च विद्यालय सह आइडियल पब्लिक स्कूल , सिंहपुर में संविधान दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने संविधान की रक्षा और पालन का लिया संकल्प लिया।

मौके पर विद्यालय के एसएसटी शिक्षक सुग्रीक राम रजक ने कहा कि संविधान में दिए गए सभी अधिकार एवं कर्तव्य आम नागरिक के सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। वहीं प्रचार्या ममता कुमारी ने भारतीय संविधान के महत्व पर विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि संविधान के नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति अपने समाज और देश का उत्थान कर सकता है।

स्कूली छात्र और छात्राओं ने संविधान के सम्मान की शपथ ली

मौके पर विद्यालय के शिक्षक भोलानाथ दांगी,सुधीर कुमार पांडेय, मुकेश कुमार सिंह,मो सयुम, पप्पू कुमार गुप्ता,अनिता कुमारी,अखिलेश कुमार दांगी,कृष्णा कुमार राणा,सुभाष केशरी, गणेश गुप्ता, मो मतीन , बहादुर शाह जफर, सुप्रिया मिस, ललिता मिस,विकास कुमार सहित सभी शिक्षक व बच्चो ने शपथ ली।

स्कूली छात्र और छात्राओं ने संविधान के सम्मान की शपथ ली

बड़ी खबर : झारखंड के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी , 25 से 30 हजार की नौकरी आसानी से पाएं

Leave a Comment