आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के 300 से अधिक पदों पर इस जिले में निकली भर्ती
झारखंड के आंगनबाड़ी में सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। समाज कल्याण, झारखण्ड, द्वारा सभी संचालित 307 लघु आँगनबाड़ी केन्द्रों को सामान्य आँगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन करते हुए सेविका/सहायिका पद पर चयन करने हेतु निदेश दिया गया है एवं चयन कार्यक्रम के मुताबिक़ प्रत्येक केन्द्र के लिए अंकित आमसभा में चयन समिति के अध्यक्ष बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं संयोजिका महिला पर्यवेक्षिका को आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका चयन हेतु प्राधिकृत एवं प्रतिनियुक्त किया गया है।
विभिन्न परियोजनाओं से प्राप्त रिक्ति से संबंधित सूची आदेश के साथ संलग्न की गई है। जिन आँगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका एवं सहायिका का चयन किया होना है। उस से संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संबंधित केन्द्र के पोषण क्षेत्र का स्पष्टतः सीमांकन एवं जातिवार सर्वे आमसभा की तिथि के पूर्व निश्चित करने को कहा गया है। साथ ही आमसभा की सूचना में पोषक क्षेत्र के सीमांकन की विवरणी भी अंकित करने को कहा गया है।
आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका चयन हेतु दिनांक 03.01.2025 से 05.03.2025 तक संलग्न सूची के अनुसार तिथि निर्धारित की गई है। जिसकी सूची नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के चयन समिति में ये होंगे सदस्य
चयन समिति को अन्य सदस्य संबंधित क्षेत्र में महिला स्वास्थ्य परिदर्शिका अथवा ए०एन०एम०/संबंधित पोषण क्षेत्र में आँगनबाडी केन्द्र से नजदीकी प्राथमीक / मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया समिति सदस्य होगें। इनकी उपस्थिति प्रत्येक चयन दल के साथ अनिवार्य होगी।
यह चयन महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, रांची के अधिसूचना संख्या 2238/दिनांक 30.09.2022 में दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में होगा। चयन समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति एवं निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चयन सुनिश्चित करने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगें।
संमी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अचल अधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित आम सभा स्थलों पर नियत तिथि एवं समय के अनुसार क्रमशः मुखिया, ए०एन०एम० तथा प्रधानाध्यापक को प्रत्तिनियुक्त करते हुए उनकी उमस्थिति सुनिश्चित करेगें। चयन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपरिणत्ति पंजी में हस्ताक्षर के साथ-साथ कार्यवाही पंजी में आमसभा की सम्पूर्ण कार्यवाही अंकित करने के उपरांत अंतिम पृष्ठ के अंत में भी हस्ताक्षर अनिवार्य है, चयन समिति की संयोजिका इसे सुनिश्चित करेंगें।
चयन समिति की संयोजिका संबंधित बाल विकास परियोजना के कार्यालय से आमसभा की पंजी/औपबंधिक चरन का प्रपत्र/आवेदन पत्रों की विवरणी तथा विभागीय निर्देश की प्रति आमसभा की तिथि के एक दिन पूर्व प्राप्त करना सुनिश्चित करेगें।
आमसभा द्वारा चयनित आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका को चयन स्थल पर ही अध्यक्ष के द्वारा औपबंधिक चयन पत्र निर्गत की जाएगी तथा औपबंधिक चयन पत्र देते समय का फोटोग्राफ भी होगा। तदुपरान्त अध्यक्ष निर्गत पत्र की प्रति औपबंधिक चयन पत्र देते समय का फाटोग्राफ /आमसभा की कार्यवाही पंजी/आवेदन पत्रों की विवरणी तथा सभी संबंधित उम्मीदवारों के आवेदन पत्र सभी प्रमाण पत्र सहित जिला समाज कल्याण कार्यालय, पलामू को हस्तगत करायेगें।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पलामू आमसभा से संबंधित सभी कागजात की जाँच कर अधोहस्ताक्षरी से अनुमोदित प्राप्त करते हुए अंतिम चयन पत्र निर्गत करने को कहा गया है।
किस केंद्र में किस तिथि को होगा चयन पूरी सूची देखने के लिए यहां से करें Download
बड़ी खबर : JAC बोर्ड ने मैट्रिक, नवम व आकांक्षा परीक्षा को लेकर जारी की महत्वपूर्ण सूचना