Ignou जुलाई सत्र में नामांकन का एक और मौका,नेतरहाट एडमिट कार्ड जारी

Join Us On

Ignou जुलाई सत्र में नामांकन का एक और मौका,नेतरहाट एडमिट कार्ड जारी

https://www.netarhatvidyalaya.com/

Ignou जुलाई सत्र में नामांकन का एक और मौका है। जिसमें यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा (सेमेस्टर बेस्ड और सर्टिफिकेट कोर्स को छोड़कर) अन्य कोर्सों में नामांकन की तिथि को इग्नू ने बढ़ा दी है। यह जानकारी वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. शुभकांत मोहंती ने दी है। उन्होंने बताया कि छात्र अब 31 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एडमिशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में हो रहा है।

नेतरहाट प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,

इधर नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सत्र 2024 – 25 में क्लास 6 में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा 27 अक्टूबर को निर्धारित है। जिसका एडमिट कार्ड नेतरहाट आवासीय विद्यालय के साइट पे जारी https://www.netarhatvidyalaya.com/कर दिया गया है। लिखित परीक्षा प्रमंडल मुख्यालय में आयोजित होगी। सभी प्रश्न पांचवीं क्लास तक के पूछे जाएंगे। परीक्षा दो पाली में होगा जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगी।

बड़ी खबर : Jharkhand vidhansabha election : झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, इतने चरणों मे होंगे चुनाव

Slide Up
x

Leave a Comment