मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना को ले प्रखंड कार्यालय के सभागार हुई बैठक
चौपारण : राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बीडीओ सीमा कुमारी और सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सजंय यादव ने विस्तृत जानकारी दी। कहा कि इस योजना के लिए तीन अगस्त से 10 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदनों को तुरत ऑन लाइन प्रविष्टि की जायेगी। 21 से 50 आयु वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकेंगी।