डॉ ललन बाबू कस्तूरबा स्कूल का मना 17 वां स्थापना दिवस, प्रखण्ड टॉपर हुए समान्नित

Join Us On

डॉ ललन बाबू कस्तूरबा स्कूल का मना 17 वां स्थापना दिवस, प्रखण्ड टॉपर हुए समान्नित

डॉ ललन बाबू कस्तूरबा स्कूल का मना 17 वां स्थापना दिवस, प्रखण्ड टॉपर हुए समान्नित

चौपारण : प्रखंड के दादपुर पंचायत के सिंहपुर में कस्तूरबा जन जागरण समिति द्वारा संचालित डॉ ललन बाबू कस्तूरबा गांधी +2 उच्च विद्यालय सह आइडियल पब्लिक स्कूल का 17 वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक स्व डॉ ललन बाबू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर किया गया। ततपश्चात विद्यालय के संस्थापक सदस्य सह पूर्व मुखीया अरबिंद सिन्हा, महेश्वरी मेहता,मनोज कुमार,रक्षेपाल सिंह, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव ,चयकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर ,दादपुर पंचायत मुखीया गंदौरी दांगी, विद्यालय प्रबंधक चन्दन कुमार , अरशद सर सहित अन्य ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान 2022 के बोर्ड परीक्षा में प्रखण्ड टॉपर आए विद्यालय के छात्र यश कुमार को मैडल देकर समान्नित किया गया। वहीं चयकला पंचायत के मुखीया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर ने भी यश की प्रतिभा से प्रभावित होकर अपने तरफ से समान्नित किए।

वहीं कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव , मुखिया गंदौरी दांगी सहित ने भी अपने वक्तब्यों से बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किए। वहीं क्विज प्रतियोगिता में कस्तूरबा हाउस ने गांधी हाउस को पराजित किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता महेश्वरी मेहता व संचालन अखिलेश दांगी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सुग्रीव रजक, भोलानाथ दांगी , सुधीर पांडेय,पप्पू गुप्ता,कृष्णा राणा, मो सयुम , सुभाष केशरी,ललिता मैम,मो बहादुर सर, मो मतीन सर सहित सभी शिक्षकों का योगदान रहा।

 

इसे भी पढें : झारखंड में अभी और बढ़ेगी ढंड , 6 से 8 तक कि कक्षाएं भी हो सकती है बन्द

Slide Up
x

Leave a Comment