सड़क जाम कर उत्पात मचाना पड़ा महंगा, 16 नामजद व सौ अज्ञात पर मामला दर्ज
चौपारण : बीते बुधवार को प्रखण्ड के पिपरा में हुए सड़क दुर्घटना में दूध विक्रेता के मौत के बाद चक्काजाम कर उत्पात मचाना महंगा पड़ गया। मामले में चौपारण थाना की पुलिस ने 16 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
बतादें कि बुधवार को प्रखण्ड के पिपरा में हुए सड़क हादसे में मयूरहण्ड प्रखण्ड के पेटादरी निवासी जगदीश यादव पिता मिसर महतो का मौत हो गया था। घटना से नाराज पेटादारी व पिपरा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कम्पनी और मुवाबजे के मांग को लेकर एनएच 19 मार्ग को जाम कर घण्टो आवागमन बाधित कर दिया।
जाम हटाने को लेकर अनुरोध कर रही पुलिस टीम पर भी जाम में शामिल लोगों ने बदतमीजी की। इसकी सूचना थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को मिलते ही वे जाम स्थल पर पहुंचे और पुलिस बल का प्रयोग कर जाम को मिनटों में हटवाया और आवागमन को सुलभ करवाया। वहीं इस मामले में चौपारण थाना में 16 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सभी पर आरोप है कि जाम करने वाले पुलिस-प्रशासन विरोधी नारा लगाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के अलावा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने,यातायात बाधित करने सहित तरह के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कानून ब्यवस्था को हाथ में न लें पब्लिक : थाना प्रभारी
वहीं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने कहा कि घण्टो लगने वाले जाम में पब्लिक की दुर्गति होती है। बेवजह लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार गम्भीर पेशेंट को ले जा रही एम्बुलेंस भी जाम का शिकार हो जाती है। उन्होंने कहा कि किसी मामले में कोई समस्या होने पर पब्लिक सीधे पुलिस से संपर्क कर सकती है। कानून ब्यवस्था को हाथ मे न लें। आगे भी जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर कारवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि मामले में एक माह से लेकर आजीवन कारावास तक की भी सजा हो सकती है।
ये हैं नामजद अभियुक्त
सड़क जाम मामले में संतोष यादव पिता कैलाश यादव, दीनानाथ महतो पिता कृष्णा महतो, मुकेश यादव पिता ठकुरी यादव,सिकन्दर यादव पिता धानो यादव, सूरज यादव, सौरभ यादव पिता प्रेम यादव,राहुल भूईयाँ पिता शंकर भूईया,सुभांशु यादव पिता रामदयाल यादव,प्रभाकर यादव पिता हुलास यादव,ललन महतो पिता गिरधारी महतो,दिनेश महतो पिता कृष्णा महतो, द्वारिकानाथ प्रसाद पिता नामालूम, प्रेम यादव पिता मिसर यादव, शंकर यादव, पिता-चन्द्रदेव यादव सभी ग्राम-पेटादरी, थाना-मयूरहंड, जिला-चतरा , पवन राणा, पिता-राजकुमार राणा
निरज साव, पिता-सत्रुधन साव दोनों ग्राम-पिपरा थाना चौपारण , हजारीबाग के नाम व सौ से अधिक अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।
बड़ी खबर : नौकरी : झारखंड आरक्षी एवं झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा समेत चल रही अन्य नियुक्ति प्रक्रियाओं को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक
Slide Up