राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम ठगी, लिप्त लोगों पर करें एफ.आई.आर : उपायुक्त
राज्य सरकार गरीब व जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर योजना बनाती है ताकि जरूरतमंद वर्ग को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें उनका हक दिलाते हुए स्वरोजगार व अन्य लाभ दिलाया जा सके। उक्त बातें उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर हो रही अवैध उगाही की सूचना पर कही।
उपायुक्त ने कहा कि लोकहित से जुड़ी लाभ की योजनाओं में अगर कहीं भी कोई अवैध वसूली करता पाया जाए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्रखंड विकास अधिकारी एफआईआर दर्ज करवाएं।
योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत कहीं से भी आए संबंधित अधिकारी तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न सूत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली की खबर प्राप्त हो रही है जो अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों के सीएससी सेंटर के संचालकों और मुखियाजनों के साथ उक्त बिंदुओं पर प्रभावी बैठक करने को कहा है।
बड़ी खबर: JSSC झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा ( 1- 5,6- 8) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी
Slide Up