प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, छात्रवृत्ति से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न
संजीव कुमार की रिपोर्ट : उपयुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, छात्रवृत्ति से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण में INO (Institute Nodal Officer) द्वारा सत्यापन किए गए कुल-9803 छात्र/छात्राओं के DNO Level पर 7199 छात्र/छात्राओं के आवेदनों को स्वीकृति किया गया है एवं त्रुटिपूर्ण पाए गए 2482 छात्र/छात्राओं के आवेदनों को लम्बित करते हुए सुधार हेतु छात्र/छात्राओं को वापस किया गया था।
जिसमें से 164 छात्र/छात्राओं के द्वारा अपने आवेदनों को सुधार कर DNO स्तर पर पुनः सत्यापन हेतु भेजा गया है।
छात्र/छात्राओं के द्वारा त्रुटि सुधार कर वापस किए गए आवेदनों का पुनः DNO Level पर सत्यापन किया जा रहा है। पूर्व में कुल-5284 छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि भुगतान हेतु अनुमोदन लिया गया है। वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1915 छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान हेतु अनुमोदन लिया जाना है।
इस प्रकार सर्वसम्मति से जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा DNO स्तर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के कुल- आवेदनों को अनुमोदित करते हुए भुगतान करने का स्वीकृति दिया गया। साथ ही उपायुक्त महोदय द्वारा निर्देशित भी किया गया ।
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित संस्थान/कॉलेज के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य के निरीक्षण में ई-कल्याण पोर्टल पर छात्र/छात्राओं के द्वारा अपलोड किए गए आवेदनों का नियमानुसार शत-प्रतिशत जाँचोपरान्त INO सत्यापन कर अग्रसारित करेंगे।
INO एवं DNO के द्वारा लम्बित (Pending) किए गए आवेदनों के त्रुटि का नियमानुसार निराकरण कराते हुए शत-प्रतिशत सुयोग्य छात्र/छात्राओं को सात दिनों के अन्दर छात्रवृत्ति भुगतान करने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करेंगे।
DNO के द्वारा लम्बित (Pending) किए गए आवेदनों को दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रकाशन किया जाय ताकि संबधित संस्थान एवं छात्र/छात्राओं को लम्बित (Pending) आवेदनों की सूचना प्राप्त हो सके।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, साहेबगंज को निदेश दिया गया कि साहेबगंज जिला अंतर्गत सभी बैंको को अपने स्तर से सूचित करेंगें कि कोई भी छात्र/छात्रा अपने आधार को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए शाखा में आते हैं तो विशेष रूचि लेते हुए आधार लिंक करेंगे।
वित्तीय वर्ष 24- 25 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल-62649 छात्र-छात्राओं का डाटा अभी तक ई-कल्याण पोर्टल पर प्रविष्टि की गई है, और उसमें से INO द्वारा 24096 छात्र-छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन किया गया है। DNO के द्वारा 24096 छात्र-छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन किया गया है, जिसका जिला स्तरीय समिति की बैठक में अनुमोदन लिया जाना है तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल-158586 छात्र-छात्राओं का डाटा अभी तक ई-कल्याण पोर्टल पर प्रविष्टि की गई है, और उसमें से INO द्वारा 158239 छात्र-छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन किया गया है। DNO के द्वारा 24096 छात्र-छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन किया गया है। पूर्व में कुल 157913 छात्र/छात्राओं का जिला स्तरीय समिति की बैठक में अनुमोदन लिया गया था। वर्तमान में कुल-326 छात्र/छात्राओं का अनुमोदन लिया जाना है।
सर्वसम्मति से जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा साहेबगंज जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के 24096 छात्र/छात्राओं एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के 326 छात्र/छात्राओं को अनुमोदित करते हुए वर्गवार निर्धारित दर पर छात्रवृत्ति की राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मौके पर जिला परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोदआनंद,जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरव प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष एवं अन्य उपस्थित थे ।
बड़ी खबर : झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy
Slide Up