देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार,न्यायिक हिरासत में पुलिस ने भेजा जेल

Join Us On

देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार,न्यायिक हिरासत में पुलिस ने भेजा जेल

देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार,न्यायिक हिरासत में पुलिस ने भेजा जेल

हजारीबाग के इचाक पुलिस ने कलाद्वार के ग्रामीणों की सूचना पर रविवार दोपहर में दो युवकों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें सूरज कुमार और पिंटू कुमार राज कलाद्वार के रहने वाले है।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक नशेड़ी प्रवृति के है। जो आस पास गांव के सीधे सादे युवकों को आपसी रंजिश में देशी कट्टा का धौंस दिखाकर क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम करना चाहते थे। जिसकी भनक ग्रामीणों को पहले मिल चुका था।जिसे लेकर कलाद्वार के शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई थी।

चर्चा के दौरान दोनों युवकों के गतिविधि को संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ किया गया जिसमे दोनो युवक टूट गए और स्वयं के पास कट्टा होने की बात बैठक में स्वीकार कर लिया ।

ग्रामीणों के दबाव पर आरोपियों देसी कट्टा बैठक में ग्रामीणों को सौंप दिया इसके बाद ग्रामीणों ने फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। जिसे पढ़ने के बाद इचाक थाना प्रभारी दलबल के साथ कल द्वारा शिव मंदिर प्रांगण पहुंचकर दोनों युवाओं को कट्टा के साथ दबोच लिया। पुलिस ने बाद में दोनो युवाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।

लोगों ने बताया कि गिरफ्तार पिंटू और सूरज नशेड़ी और अपराधी प्रवृत्ति के युवक है पिंटू कुमार राज के पिता पुनीत कुमार दास की मौत पहले हो चुकी है जबकि सूरज के माता-पिता मिट्टी मजदूरी कर पुत्र को पढ़ाने की तमन्ना रखते हैं ऐसे में सूरज और पिंटू के जेल जाने से पिंटू की विधवा मां कुंती देवी काफी मर्माहत है।

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वालम्बन योजना का संकल्प जारी,21 से ऊपर के महिलाओ को 1000 हर माह,ऑफलाइन भरा जाएगा आवेदन

Slide Up
x

Leave a Comment