थाना प्रभारी के रडार पर प्रखण्ड के कई लाइन होटल,एक होटल से पांच तस्कर माल के साथ गिरफ्तार

Join Us On

थाना प्रभारी के रडार पर प्रखण्ड के कई लाइन होटल,एक होटल से पांच तस्कर माल के साथ गिरफ्तार

थाना प्रभारी के रडार पर प्रखण्ड के कई लाइन होटल,एक होटल से पांच तस्कर माल के साथ गिरफ्तार


चौपारण : थाना में जब से नए थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने कमान संभाला है तब से मादक तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई जारी है। 120 दिनों के कार्यकाल में लगभग 33 कारवाई करते हुए 66 तस्करों को जेल भेज चुके हैं। यूं कहें तो तस्करों को जेल भेजने का स्ट्राइक रेट दो सौ के करीब है। बतादें कि चौपारण स्तिथ कई लाइन होटल मादक पदार्थो के तस्करी का सेफ जोन माना जा रहा था। पर अब थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के रडार पर कई लाइन होटल भी आ गए हैं। भनक लगते ही बीती रात्रि दनुवा के एक लाइन होटल में कारवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा को जप्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि दनुआ स्थित ड्राईवर भाई पंजाबी लाईन होटल के पास एक ट्रक वाहन सं आर जे 23 जिए 5707 पर अवैध रुप से भारी मात्रा में डोडा लोड किया जा रहा है। इस संबंध में त्वरीत कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सूरजित कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर सशस्त्र बल के साथ दनुआ स्थित ड्राईवर भाई पंजाबी लाईन होटल के पास छापामारी किया गया।

छापामारी दल होटल के पास पहुँचा तो देखा कि उक्क्त नम्बर का ट्रक लगा हुआ है और उक्क्त ट्रक के उपर कुछ लोग चढे हुए है। कुछ लोग माथा पर प्लास्टिक का बोरा ला रहे हैं और कुछ लोग उस बोरा को चढ़ाने में मदद कर रहे हैं। पुलिस को देखते ही इनलोग भागने का प्रयास करने लगे जिसे सभी आदमी को सशस्त्र बल के द्वारा खदेडकर पकड लिया गया।

उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पकडे गये ट्रक एवं व्यक्तियों के तलाशी के क्रम में कुल 18 प्लास्टिक के बोरा में अवैध डोडा बंधा हुआ पाया गया। सभी बोरी को वजन करने पर कुल- 301 किग्रा डोडा पाया गया। इस संबंध में ट्रक सहित डोडा एवं अन्य बरामद सामान को जप्त करते हुए चौपारण थाना में सुसंगत धाराओं व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजी दी गई। वहीं होटल संचालक व मालिक पर भी मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब के हैं सभी गिरफ्तार तस्कर

गिरफ्तार सभी पांचों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं। वे उक्क्त होटल के पास से डोडा का तस्करी कर पंजाब ले जाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार तस्करों में रुपिन्द्रजीत सिंह पिता जशवीर सिंह ग्राम चौके थाना गिल्लेकला जिला भंटिडा (पंजाब),यशविन्दर सिंह पिता स्व० मुन्नी सिंह ग्राम रामपुरा थान रामपुरा जिला भटिन्डा (पंजाब), असलम पिता रफीक सा०- मलेरकोटला थाना+जिला- मलेरकोटला (संगरूर) (पंजाब), नवाब खान पिता स्व० छोटा खान थाना बदोर जिला बनठाल (संगरूर) (पंजाब),तारीक पिता अलीम खान ग्राम अलीम्यू थाना- बहीन जिला पलवल (हरियाणा) शामिल हैं।

छापामारी दल में सुरजीत कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चौपारण, पुअनि दीपक कुमार सिंह थाना प्रभारी, चौपारण थाना, पुअनि निलेश कुमार रंजन चौपारण थाना, सअनि संजय हासंदा चौपारण थाना और चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

बड़ी खवर : थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों को धमकी देने वाला दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Slide Up
x

Leave a Comment