बरही में दर्दनाक सड़क हादसा,मयूरहंड के एक होमगार्ड के मौत की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक मनोज यादव

Join Us On

बरही में दर्दनाक सड़क हादसा,मयूरहंड के एक होमगार्ड के मौत की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक मनोज यादव

बरही में दर्दनाक सड़क हादसा,मयूरहंड के एक होमगार्ड जवान का मौत,चंदवारा में था कार्यरत

बरही से राजदेव गुप्ता की रिपोर्ट : बरही थाना अंतर्गत रसोईयाधमना मोड के पास जीटी रोड पर बुधवार रात्रि दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसा करीब एक बजे के आसपास हुई। हादसे में एक बाइक सवार युवक का मौत हो गया। यह खबर सुनते ही बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों का ढाढस बंधाया।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को अपने चपेट में लेते हुए फरार हो गया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार होमगार्ड का जवान का मौत हो गया। मृत होमगार्ड जवान का पहचान चतरा जिले के मयूरहंड थाना का 30 वर्षीय कुंदन कुमार पंडा (पिता पारस पंडा) के रूप में हुई।

बरही
रोते बिलखते परिजन

 

बीमार माता की खबर सुनकर ड्यूटी से रात में ही लौट रहा था घर

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त होमगार्ड का जवान चंदवारा क्षेत्र अंतर्गत स्थित डीवीसी में कार्यरत था, अचानक उन्हें सूचना मिली कि उनकी माता गंभीर रूप से बीमार है, जिसे देखने वे अपनी बाइक से रात्री में ही कोडरमा से अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया। वहीं मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना की खबर सुनकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक

बरही

इधर घटना की खबर सुनकर बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव अनुमंडल हॉस्पीटल बरही पहुंचे और दिवंगत होमगा गार्ड के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। उन्होंने पार्थिव शरीर के जल्द पोस्टमार्टम को लेकर पहल की। साथ ही कहा कि यह बहुत ही दुःखद घटना है। उन्होंने घटना पर गहरा दुःख जताते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्राथना की। साथ ही उन्होंने दिवंगत होमगार्ड के किसी एक परिजनों के लिए सरकारी नौकरी भी देने की मांग की। साथ ही परिजनों को हर सम्भव मदद करने का आश्वसन भी दी।

बड़ी खबर : Road accident : सड़क दुघर्टना में द्नुवा के एक ब्यक्ति का मौत

Slide Up
x

Leave a Comment