ऊंची मुकाम हासिल करने को आतुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे,जेईई मेन्स में लहराया परचम

Join Us On

ऊंची मुकाम हासिल करने को आतुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे,जेईई मेन्स में लहराया परचम

ऊंची मुकाम हासिल करने को आतुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे,जेईई मेन्स में लहराया परचम

चौपारण : प्रखण्ड के कई युवा आज अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर अच्छी मुकाम हासिल कर चुके हैं। और कई युवा ऊंची मुकाम हासिल करने को आतुर हैं । मेहनत करने वालों के सामने उनके परिवार की आर्थिक तंगी भी आड़े नहीं आता है। ऐसे ही एक युवक सतीश कुमार यादव प्रखण्ड के जोकट तिलैया के हैं। इनके पिता भेखो यादव गांव में ही रहकर खेती बारी का कार्य करते हैं। पर इन्होंने अपने बच्चों के पढ़ाई लिखाई से कभी भी समझौता नहीं किया। जिसका परिणाम रहा कि इनके पुत्र सतीश कुमार यादव ने छियानबे प्रतिशत से अधिक अंक लाकर जेईई मेंस 2025 में सफलता हासिल कर क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा के स्रोत बने। इनका आल ओवर इंडिया में 46275 वां रैंक आया है। बतादें कि 2023 में कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय,सिंहपुर से मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद झारखंड सरकार द्वारा आयोजित आकांक्षा 40 में भी सफलता हासिल कर जेईई मेंस की तैयारी की। इन्होंने बताया कि अमोली अपूर्वा उच्च विद्यालय,मानगढ़ से प्रारंभिक शिक्षा शुरू करते हुए प्रधानाध्यापक दयानन्द सिंह, शिक्षक मदन साहू के प्रेरणा से इंजीनियरिंग के क्षेत्र को चुना। उन्होंने बताया कि आगे जेईई एडवांस पास कर देश के बड़े आई आईटी कॉलेजों में नामांकन लेने और देश में सेवा का लक्ष्य है।

वहीं प्रखण्ड के करमा पंचायत के दर्जीचक करमा के रहने वाले सुजल कुमार ने भी जेईई मेन्स 2025 में परचम लहराया। इनके पिता इंद्रदेव साव गांव में ही राशन दुकान चलाते हैं। सुजल कुमार का जेईई मेंस में ऑल ओवर इंडिया में 4563 रैंक आया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा डीएबी बरही से हुआ। इनकी सफलता पर साहू समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष और इनके मौसा मुनेश्वर गुप्ता ने बताया कि सुजल कुमार शुरू से ही काफी मेधावी छात्र रहे हैं। उम्मीद है मई में आयोजित होने जा रहा जेईई एडवांस में भी अच्छे नम्बर हासिल करेंगे।

बड़ी खबर : JSSC ने 13 परीक्षाओं का संभावित कैलेण्डर (वर्ष 2025-2026) जारी की

Leave a Comment