गिरीडीह का यह कुख्यात नक्सली ने किया आत्मसमर्पण,तोपचांची थाना उड़ाने और हथियार लूटने में था संलिप्त

Join Us On

गिरीडीह का यह कुख्यात नक्सली ने किया आत्मसमर्पण,तोपचांची थाना उड़ाने और हथियार लूटने में था संलिप्त

गिरीडीह का यह कुख्यात नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्गत संकल्प संख्या 18/विविध(07) 02/2018 4291/राँची दिनांक 08.11.2021, एवं महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, रॉची के ज्ञापांक 389/अभि0 दिनांक 31.03.2010 के आलोक में गठित गिरिडीह जिला के जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्यों के समक्ष 10,00,000.00 (दस लाख) रूपये के ईनामी भा0क0पा0 (माओवादी) नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा उर्फ निलेश दा उर्फ अमर दा पिता स्व0 गुलाब चंद महतो सा0 पिपराडीह थाना पीरटॉड़ जिला गिरिडीह झारखण्ड)-जोनल कमिटी सदस्य के द्वारा *झारखण्ड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति*‘‘नई दिशा-एक नई पहल‘‘ से प्रभावित होकर क्रियावादी पुलिस उप-महानिरीक्षक, उ0छो0क्षेत्र, हजारीबाग एवं पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के समक्ष आज दिनांक 28.09.2024 को आत्मसमपर्ण का निर्णय लिये हैं, ताकि झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित पुर्नवास नीति का लाभ लेकर पारिवारिक जीवन जी सकें।

रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा,उर्फ निलेश दा, उर्फ अमर दा पिता स्व० गुलाब चंद महतो सा० पीपराडीह, थाना मधुबन जिला गिरिडीह की विवरणी

1. क्रियावादी का नाम :- राम दयाल महतो
2. उपनाम :- बच्चन दा उर्फ निलेश उर्फ अमर दा।
3. उम्र :- करीब 70 वर्ष
4. भाषा :- खोरठा, संथाली एवं हिन्दी।
5. संपत्ति :- करीब 1.5 एकड़ खेती का जमीन।

उल्लेखनीय है कि क्रियावादी रामदयाल महतो मैट्रीक पास करने के बाद टीचर ट्रेनींग स्कूल में अप्लाई किए, इंटरव्यू में शामिल भी हुए, जिसमें दाखिला नही होने पर ये बी0एम0पी0 में गये, वहॉ सेलेक्शन हुआ किंतु दानापुर कैंट में 1971-72 में कौलेरा फैला हुआ था इसलिए ये डर से ज्वाईन नही किए। इसके बाद पुनः इन्होनें वन विभाग में वनरक्षी के पद पर अप्लाई किया जिसमें इनका सेलेक्शन नहीं हुआ। 1989-90 में किसान कमेटी के नेतृत्व में इनके ईलाके में फसल व जमीन जप्त का बोलबाला था। इसी क्रम में आम जनता के रूप में ये सहभागिता स्वरूप किसान कमेटी ज्वाईन किए। इसमें ये जनता का किसी जमीन में धान काटने, फसल जप्त करने इत्यादी कामों में सहयोग करते थे।

वर्ष 1989-90 में एम0सी0सी0 का नारा से प्रभावित होकर गॉव किसान कमिटि में शामिल हुए, वर्ष 1996-97 में पहली बार इन्हें किसान कमेटी का नेतृत्वकर्ता बनाया गया आगे चलकर इन्हें पार्टी कमिटी ने एरिया कमाण्डर, सब जोनल मेंबर, जोनल मेंबर और अंत में सर्व सम्मती स्पेशल एरिया कमिटी का पद भार दिया। इस समय ये भा०क०पा० माओवादी के ZCM पद पर हैं, ये शीर्ष दस्ता के प्रशांत बोस, आशुतोष सोरेन, प्रयाग मांझी, अनल दा, मिसीर बेसरा एवं अन्य के संपर्क में रहे एवं पार्टी में काफी सक्रिय थे।

हाल के दिनों में पार्टी में नितिगत सिद्धांत से परे कार्य किये जाने एवं आम लोगों से भयादोहन कर लेवी वसूले जाने के कारण ये नाराज चल रहे थे, जिसके संबंध में इनके अध्यक्षता में पार्टी के सदस्यों द्वारा पार्टी के मूल सिद्धांत के अनुरूप कार्य किये जाने हेतु कई बैठकें की गई परंतु बार-बार इनके सुझाव को अन्य सदस्यों द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया।

इसी बीच दिनांक 01-02.08.2024 को छलछलवा झरना के पास पार्टी की बैठक हुई जिसमें इनके सुझाव को अन्य सदस्यों द्वारा नकार दिया गया। इसके बाद ये अपने बिमारी एवं अधिक उम्र का बहाना बनाकर चलंत दस्ता से बाहर आए, तत्पश्चात पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी के कारण पकडे़ जाने के भय से ये पुलिस उप-महानिरीक्षक, उ0छो0क्षेत्र, हजारीबाग की अध्यक्षता में गिरिडीह पुलिस एवं सी0आर0पी0एफ0 154/बटा0, सी0आर0पी0एफ0 07/बटा0 तथा एस0एस0बी0 35 बटा0 के पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किये है।

गिरिडीह जिला में आत्मसमर्पित प्रतिबंधित ईनामी भा0क0पा0 (माओ0) नक्सली संगठन के रामदयाल महतो, उर्फ बच्चन दा उर्फ निलेश उर्फ अमर दा पे0-स्व0 गुलाब चन्द महतो, सा0-पीपराडीह, थाना पीरटॉड, जिला गिरिडीह का नाम गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, रॉची के पत्र सं0 1040 दिनांक 03.03.2023 द्वारा निर्गत संकल्प के क्रमांक 25 में अंकित है, (वैधता तिथि 03.03.2025) *जिस पर 10,00,000.00(दस लाख) रूपये का पुरस्कार घोषित है।

ये झारखण्ड/बिहार के कई बारदातों में शामिल रहे है, जिसमें से तोपचांची थाना उड़ाने एवं एस0एल0आर0 सहित करीब 07-08 हथियार को लुटने में इनकी अहम भूमिका रही है, वर्तमान में इनके नेतृत्व में वर्ष 2022 में डुमरी थाना के तलियाबहियार गॉव का उप-मुखिया असलम अंसारी को पुलिस मुखबीर घोषित कर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। रामदयाल महतो गिरिडीह जिला के 43 काण्ड एवं धनबाद जिला के 11 कुल 54 कांडों में वांछित रहे हैं, झारखण्ड राज्य में इनका काफी लम्बा

अपराधिक इतिहास रहा है जो निम्न प्रकार हैः

1. मधुबन थाना कांड सं0 08/16 दिनांक 16.04.16 धारा-147/148/149/353/324/326/307 /120 (बी) भा० द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट 17 CLAAct 13 UAP Act
2. मधुबन थाना कांड सं0 10 / 16 दिनांक 02.05.16 धारा 147/148/149/307 भा०द०वि०, 27 / 35 आर्म्स एक्ट, 3/4/5 वि0पदा0अधि०, 17 CLA Act 13 UAP Act
3. मधुबन थाना कांड सं0 12 / 16 दिनांक 03.07.16 धारा-302 / 34 भा0द0वि0, 17 CLA Act 13UAP Act 4. मधुबन थाना कांड सं0 20 / 16 दिनांक 04.01.16 धारा-147/148/149/341/342 / 353 / 427 भा० द०वि०, 17 CLA Act 13 UAP Act, 3/4/ 5 वि०पदा० अधि०, 3/4 लोक सम्पत्ति नुकसान एवं 27 आर्म्स एक्ट । 5. मधुबन थाना कांड सं0 05/17 दिनांक 04.04.17 घारा – 147/148/149/307 /120 (बी)
भा0द0वि, 25 (1-इ) 26 / 35 – आर्म्स एक्ट, 3/5 वि०पदा० अधि०, 17 CLA Act 10/13 UAP Act 6. मधुबन थाना कांड सं0 10 / 17 दिनांक 01.06.17 धारा 147/148/149/341/342/323/504/ 384/385/427/ 440 भाव०वि०, 17 CLA Act 13 UAP Act
7. मधुबन थाना कांड सं0 02 / 18 दिनांक 31.01.18 धारा 147/148/149/353/307 भा० द० वि०, 27 आर्मस एक्ट, 17 CLA Act, 13 UAP Act, 3/4/ 5 वि०पदा० अधि०
8. मधुबन थाना कांड सं0 04/18 दिनांक 22.02.18 धारा- 17 CLA Act 13 / 16/17/19/20/21 UAP Act 9. मधुबन थाना कांड सं0 06/18 दिनांक 13.03.18 धारा-3 / 4/5 वि०पदा० अधि०, 17 CLA Act 13 UAP Act 10. मधुबन थाना कांड सं0 20 / 18 दिनांक 06.09.18 धारा – 3/4/ 5 विपदा अधि०, 17 CLA Act 13 UAP Act 11. मधुबन थाना कांड सं0 11 / 18 दिनांक 25.05.18 धारा 147/148/149/364/302 भा०द०वि० 17 CLA Act 13 UAP Act
12. मधुबन थाना कांड सं0 01 / 19 दिनांक 13.01.19 पारा – 149 / 353 / 384 / 307 भा0द0वि 27 आर्म्स एक्ट, 17 CLA Act, 13 UAP Act
13. पीरटांड थाना काण्ड सं0-40 / 06 दि० – 07.11.06 धारा 147/148/149/353/307 मा० द०वि० 17 (1) (2)/18 सी०एल०ए०, 27 आर्म० एक्ट एवं 13 यू०ए० पी० एक्ट 4/5 वि०पदा० अधि०, ।
14. पीरटांड थाना काण्ड सं0-45 / 08 दिo – 20.11.08 धारा-147/148/149/353/341/307/307/411/ 412/120 बी / 384 भा० द०वि० 25 ( 1 – बी) ए/26/27/35 आर्म० एक्ट, 17 / 18 सी० एल०ए० एवं 13 यू०ए० पी० एक्ट ।
15. पीरटांड थाना काण्ड सं0-04/08 दि० – 08.02.08 धारा 147/148/149/341/307/302/124ए
भा० द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट 17 एवं 13 यू०ए० पी० एक्ट ।
16. पीरटांड थाना काण्ड सं0- 06/08 दि० – 09.02.08 धारा 147/148/149/353/341/307/302/124ए भा० द०वि० 27 आर्म्स एक्ट 3/4 वि० पदा० अधि० एवं 13 यू०ए०पी० एक्ट |
17. पीरटांड थाना काण्ड सं0-15 / 08 दि० – 29.04.08 धारा 147/148/149/342/120 बी / 286/427 भा० द०वि० 27 आर्म० एक्ट 3 / 4 / 5 वि०पदा० अधि०, 17 / 18 सी०एल०ए० एवं 13 यू०ए० पी० एक्ट ।
18. बगोदर थाना काण्ड सं0 92/08 दिनांक 16.04.08 धारा 147/148/149/427/ 120 (बी) भा० द०वि०, 3/4 वि०पदा० अधि०, 17 सी० एल० ए० एक्ट एवं 13 यू० ए० पी० एक्ट
19. पीरटांड थाना काण्ड सं0-08/01 दि० धारा – 147/148/149/365/435/341 / 353 / 120 (ए) भा० द० वि०, 17 सी० एल० ए० एक्ट एवं 13 यू० पी० ए० एक्ट
20. गोविंदपुर थाना काण्ड सं0 148 / 01 दिनांक धारा 364 / 34 भा० द० वि०
21. पीरटांड थाना काण्ड सं0-14 / 12 दि० – 25.02.12 धारा-147/148/149/323/ 384/ 435 भा० द०वि०, 17 सी०एल०ए० ।
22. पीरटॉड थाना काण्ड सं० 19 / 13 दिनांक 03.04.013 धारा – 25 (1- बी०ए० ) /26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी० एल० ए० एक्ट एवं 13 यू० ए० पी० एक्ट एवं 3/4 वि० पदा० अधि०
23. पीरटॉड थाना काण्ड सं0 4 / 14 दिनांक 22.01.014 धारा – 147/148/149/ भा० द० वि० एवं 17 सी० एल० ए० एक्ट एव 13 यू० ए० पी० एक्ट एवं 3/4 वि० पदा० अधि०
24. पीरटाँड थाना काण्ड सं0 6 / 14 दिनांक 28.01.014 26. धारा – 147/148/149/341/353/364/342 भा० द० वि० एवं 17 सी० एल० ए० एक्ट एवं 13 यू० ए०पी० एक्ट
25. पीरटाँड थाना काण्ड सं0 7 / 14 दिनांक 25.01.14 धारा-147/148/149/353/324/326/307/302/427 भा० द० वि० एवं 27 आसं एक्ट एवं 17 सी० एल० ए० एक्ट एवं 13 यू० ए० पी० एक्ट एवं 3/4 वि० पदा० अधि०
26. पीरटांड थाना काण्ड सं0 19 / 14 दिनांक 22.05.14 धारा 147/148/149/353 मा० द० वि० 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी० एल० ए० एक्ट एवं 13 यू० ए० पी० एक्ट ।
27. पीरटॉड थाना काण्ड सं0 27 / 14 दिनांक 22.07.014 धारा-147/148/ 149 भा० द० वि० एवं 25 (1- बी० ए० ) /26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी० एल० ए० एक्ट एवं 13 यू० ए० पी० एक्ट
28. पीरटांड थाना काण्ड सं0-21 / 16 दि०- 17.06.16 धारा 147/148/149/353/302/207/120 (बी) भा० द०वि०, 27/35 आर्म० एक्ट 17 सी०एल०ए० 13 यू०पी०ए० एक्ट ।
29. पीरटांड थाना काण्ड सं0-22 / 16 दि० धारा 147/148/149/353/307 / 120 (बी) भा०द०वि०, 27/35 सी०एल०ए० एवं 13 यू०पी०ए० एक्ट | 24.06.16 आर्म० एक्ट,
30. खुखरा थाना काण्ड सं0-11 / 18, दिनांक 07/07/18 धारा-121 (ए) / 386 / 120 (बी) भा० द०वि०, 25(1– बी) ए0/26/ 35 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि०पदा० अधि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए० पी० एक्ट । 31. खुखरा थाना काण्ड सं0-15 / 2023, दिनांक 31/08/2023, धारा – 143 / 147/148/149/120 (बी) भा० द०वि० 4/5 वि०पदा० अधि०, 25 ( 1 – ए ) आर्म्स एक्ट 17 सी० एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए० पी० एक्ट 32. हरिहरपुर थाना काण्ड सं0-13 / 15. दिनांक – 12.02.15 धारा-147/148/149/427/ भा०द०वि० एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० तथा 17 C. L. A एक्ट
33. टुण्डी थाना कांड संख्या – 58 / 2009, दिनांक – 12.08.2009, धारा 147/148/149/307/302 /120 (बी०) भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 स् । | बज
34. टुण्डी थाना कांड संख्या – 59 / 2009, दिनांक 18.08.2009, धारा-147/148/149/307/302 120 (बी०) भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 | बज
35. टुण्डी थाना कांड संख्या 60 / 2009, दिनांक 04.09.2009, धारा-147/148/149/323/436/427/ भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3 / 4 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम ।
36. टुण्डी थाना कांड संख्या-33 / 2012, दिनांक – 04.04.2012, धारा 147/148/149/353/307 भा0द0वि० एवं 27/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 CLA Act
37. तोपचांची थाना कांड संख्या – 174 / 2001, दिनांक-31 10.2001, धारा – 396 / 120 (बी) / 412 भा० द०वि० एवं 13 यू० ए०पी०ए० एक्ट, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ।
38. गोविन्दपुर (बरवाअड्डा ) थाना काण्ड स0-329/09, दिनांक – 17.11.11, धारा 147, 148, 149, 323,427,504,506 भा0द0वि0 एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
39. डुमरी थाना कांड सं0- 36/11, दि0 – 29.06.11, धारा 147, 148, 149, 435,427 भा0द0वि0, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू0ए0पी0 एक्ट ।
40. निमियाघाट थाना कांड सं0- 36 / 11, दि० – 28.06.11, धारा 147, 148, 149, 435, 341, 323 भा0द0वि0, 17सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू0ए0पी0 एक्ट ।
41. मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 92/12, दि०- 22.04.12, धारा 147, 148, 149, 323, 341,342,379, 427,447,435, 504,506,120बी भा0द0वि0 एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
42. पीरटांड थाना कांड सं0-36 / 12, दि०- 12.06.12, धारा – 302,307, 120बी भा0द0वि0, 3/4 वि०पदा अधि0, 17
सी०एल०ए० एक्ट |
43. निमियाघाट थाना कांड सं0- 67 / 14, दि0- 30.06.14, धारा 147, 148, 149, 353,307 भा0द0वि0, 4/5
वि०पदा०अधि0, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू0ए0पी0 एक्ट ।
44. तोपचांची थाना काण्ड सं0- 90 / 15, दिनांक- 17.05.15, धारा – 435/427/506 / 34 भा0द0वि0 एंव 17 सी०एल०ए०एक्ट, तथा 10 / 13 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप अधि० ।
45. तोपचांची थाना काण्ड सं0- 134 / 16, दिनांक- 08.08.16, धारा – 25 ( 1 – बी) ए शस्त्र अधि0 एंव 3/4 वि०पदा0अधि0 एंव 17 सी०एल०ए०एक्ट । अनुसंधानार्गत ।
46. डुमरी था०कां०सं०- 59 / 16, दि0 – 16.08.16, धारा 147/148/149/302 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट 17 सीएलए एक्ट, 13 यूएपी एक्ट ।
47. पीरटांड था०कां०सं०- 46 / 16, दि०- 09.11.16, धारा अधि0, 17 सीएलए, 13 यूएपी एक्ट ।
147/148/149/457 / 427 भादवि 3 / 4 वि०पदा०
48. मधुबन थाना कांड सं0 02/17, दि० 10.02.17 धारा 147/148/149/302/341/342 भा.द.वि., 17 सी.एल.ए. एक्ट, 13 यू. ए. पी एक्ट ।
49. सरिया थाना कांड सं0 63 / 17, दि0 29.05.17, धारा 147/148/149/427 भा.द.वि. 17 सी.एल.ए.
एक्ट, 13 यूएपी एक्ट, 3/4/ 5 एक्सप्लोसिव एक्ट, 3/4 लोक संपत्ति नुकसान एक्ट ।
50. मधुबन थाना कांड सं0 12 / 17 दि0 09.06.17, धारा-147/148/149/353/307 /120बी. भा.द.वि. 25 (1–बी.) ए./26/27 आर्म्स एक्ट 3/4/ 5 विपदा अधि0 एक्ट 17 सी. एल.ए. एक्ट, 13 यू.ए.पी. एक्ट ।
51. डुमरी था0का0सं0-26 / 18, दि० – 06.03.18, धारा – 121 (ए), 124 (ए), 120 (बी) भादवि 25 (1 – एए), 25 (1 – बी) ए. 26/35 आर्म्स एक्ट, 13, 16, 17, 18, 19, 20, 21 यूएपी एक्ट 17 सीएलए एक्ट 1908, 3/4/5 वि0पदा०अधि० । 52. डुमरी थाना काण्ड सं0 69 / 22 दिनांक 01.06.2022 धारा 147/148/149/120 (बी) / 302 भा0द0वि0, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 13 यू०ए०पी० एक्ट ।
53. तोपचांची थाना कांड सं0-28 / 18, दिनांक – 147, 148, 149, 353,307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू0ए0पी0 एक्ट ।
54. बेंगाबाद थाना कांड सं0- 77 / 18, दि० – 21.03.18, धारा – 121ए / 124 ए / 120बी / 412 भा0द0वि0 25 (1-एए) /25 (1–बी)/26/35 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10 / 13 /16/18/20 यू0ए0पी0 एक्ट ।

भा०क०पा० (माओवादी) के ZCM सदस्य रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा उर्फ निलेका दा उर्फ अमर दा पिता स्व० गुलाब चंद महतो सा० पिपराडीह थाना पीरटॉड़ जिला गिरिडीह (झारखण्ड) के आत्मसमर्पण किये जाने से अन्य उग्रवादियों को भी आत्मसमर्पण करने की प्रेरणा मिलेगी तथा वे लोग भी आत्मसमर्पण करने की दि में प्रयत्नशील होंगे। चूंकि ये नक्सली संगठन के ZCM सदस्य रहे हैं, इनके आत्मसमर्पण से नक्सली घटनाओ में काफी कमी आयेगी तथा गिरिडीह, बोकारो तथा धनबाद आदी क्षेत्रों के साथ-साथ पूरे झारखण्ड में नक्सलियों के मनोबल में गिरावट आयेगी, साथ ही अन्य नक्सली भी आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित होंगे ।

वार्ड सदस्यों के लिए खुशखबरी,  मंत्री ने इनके मांगो पर लिया संज्ञान

बड़ी खबर : झारखंड के बदल गए कई प्रखण्ड के सीओ और जिला भूअर्जन पदाधिकारी,91 अधिकारीयों का तबादला

http://newsjharkhandupdate.in

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News