दरवाजा को बाहर से बंद कर पूरे परिवार को जलाने का प्रयास,भय में पूरा परिवार

Join Us On

दरवाजा को बाहर से बंद कर पूरे परिवार को जलाने का प्रयास,भय में पूरा परिवार

दरवाजा को बाहर से बंद कर पूरे परिवार को जलाने का प्रयास,भय में पूरा परिवार

चौपारण : प्रखण्ड के दादपुर पंचायत के सिंहपुर में घर के अंदर सो रहे पूरे परिवार को बाहर से बन्द कर जलाने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार द्वारा चौपारण थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई है। पीड़ित परिवार के सदस्य पल्लू मेहता पिता अरबिंद मेहता द्वारा आवेदन में बताया गया कि गुरुवार की रात लगभग 3 बजे सुबह में बाहर से गेट बंद कर किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा खपड़े के घर में आग लगाकर जलाने का प्रयास किया गया।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात पूरा परिवार सो रहा था इसी बीच लगभग सुबह 3 बजे घर के बगल के रहने वाले कृत सिंह के द्वारा मेरे घर में आग लगने की लपटें देख हल्ला किया गया। साथ ही किसी ब्यक्ति को भागते भी देखा गया। जब हमलोग हल्ला सुनकर जागे तो बाहर से गेट बंद पाया। जिसे दूसरे लोगों ने खोला तब पूरा परिवार घर से बाहर निकले और मिलकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद एक लकड़ी में कपड़े का लुगदी लपेटा हुआ पाया।

मुझे शक है कि किसी के द्वारा साजिश व षड्यंत्र के तहत मुझे और मेरे परिवार को जलाने का प्रयास किया गया है। मुझे डर है कि वह ब्यक्ति भविष्य में भी ऐसी नापाक हरकतों से गुरेज नहीं कर सकता है। बतादें कि इनके दादा महेश्वरी मेहता समाज के प्रतिष्ठित ब्यक्तियों में गिने जाते है और जीवन के 80 वर्ष बीत जाने के बाद भी सामाजिक कार्यों व दायित्वों में हमेशा सक्रिय रहते हैं।

बड़ी खबर : पहलगाम हमले के विरोध में जिले के शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता, कायर पाकिस्तान को दिखाया आईना

Leave a Comment