उत्पाद विभाग ने भगहर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब व महुआ चुलाई शराब किया जप्त
चौपारण : उत्पाद विभाग ने प्रखण्ड के पंचायत भगहर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब व महुआ चुलाई शराब जप्त किया। इस सम्बंध में उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी चौपारण थाना के ग्राम भगहर में पुल के समीप मोहन यादव के घर में भारी मात्रा में विदेशी व महुआ चुलाई का शराब रखा गया है। सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी की गई। छापेमारी में मोहन यादव के घर से करीब 15 पेटीयां अवैध विदेशी शराब एव भारी मात्र में अवैध महुआ चलाई शराब जब्त की गयी। संलिप्त अभियुक्तओं के विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत कर्रवाई की जाएगी। सभी उत्पाद प्रदर्श घटनास्थल से जब्त किया गया।
छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, सय्यद बेसिरुद्दीन, साधू चरण हेमब्रोम, अनूप कुमार सिंह, सशस्त्र गृहरक्षक दल, हज़ारीबाग शामिल थे।
शराब पैकिंग में स्कूली बच्चों का उपयोग
ज्ञात हो कि भगहर पंचायत के कई गांवों में महुआ शराब कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। सूचना के अनुसार इसके आसपास लगभग 400 के शराब की भट्टियां संचालित है। इन शराब भट्टियों से लगभग प्रतिदिन 50 – 70 लाख का शराब निर्माण व तस्करी होता है। मुख्यालय से दूरी के कारण इन क्षेत्रों में कभी कभार कारवाई तो होती है,लेकिन कारवाई के अगले दिन फिर से शराब का निर्माण शुरू हो जाता है। शराब निर्माण में स्कूली बच्चों का भी उपयोग किया जा रहा है। वनों को तेजी से उजाड़ा जा रहा है। प्रतिदिन 40 – 50 ट्रैक्टर से लकड़ी की ढुलाई की जाती है। अवैध तरीके से जंगल के भूमि पर कब्जा व घर बनाए जा रहे हैं। वन विभाग को इसकी सूचना होने के बाद भी अधिकारी व कर्मी चूप्पी साधे हुए है। जिससे जंगल के साथ स्कूली बच्चों का भी भविष्य बर्बाद हो रहा है।