सहायक अध्यापकों की मांगे जल्द होंगी पूरी : शिक्षा मंत्री
झारखंड के सहायक अधयापको की मांगे जल्द पूरी होगी। यह बातें शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सहायक अध्यापकों से मुलाकात के दौरान कही। शुक्रवार को मैनुल हक के नेतृत्व में सक्रिय सहायक अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने माननीय शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में मैनुल हक, इजाजुल हक ,साकेत शेखर व मुख़्तार अंसारी ने बातों का माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा इसके बाद एक सूत्री मांग पत्र माननीय शिक्षा मंत्री को दिया गया, माननीय शिक्षा मंत्री ने मांग पत्र को गंभीरता से पढ़े और अग्रसारित किये इसके बाद उन्होंने आश्वस्त किये कि झारखंड सरकार ,सहायक अध्यापकों के प्रति गंभीर है ,सहायक अध्यापकों का मांग जल्द पूरा होगा इसलिए सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के सभी आदरणीय राज्य नेतृत्वकर्ताओं से निवेदन है कि हमलोगों को कम से कम छह माह का समय दीजिए व मनोबल को बढ़ाइए, काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिये। शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने वाले सहायक अध्यापकों में मैनुल हक ,इजाजुल हक ,साकेत शिखर ,विजय लेंका,नसीम अंसारी ,अरूण झा,कृष्णा कच्छप, विंदेश्वरी यादव ,पिंकी राय ,सीमा कुमारी ,नीरज कुमार ,अनुज दुबे ,दीलसाद अहमद, गणसा मूर्मू ,लखण सिंह ,विमल कुमारी ,रानी कुमारी सहित अन्य शामिल थे।
बड़ी खबर : JSSC ने 13 परीक्षाओं का संभावित कैलेण्डर (वर्ष 2025-2026) जारी की