पहलगाम हमले के विरोध में जिले के शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता, कायर पाकिस्तान को दिखाया आईना

हजारीबाग: पहलगाम हमले केविरोध में जिले के शिक्षकों ने एकजुटता दिखाई और कायर पाकिस्तान को आइना दिखाने का कार्य किया। शिक्षक संघ ने राज्य कार्यकारणी के निर्देश पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के आह्वान पर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जिले के सभी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया और जिले के सभी प्रखंड इकाई के द्वारा भी पहलगाम आतंकी हमले का घोर निंदा की गई।
विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर सभी शिक्षकों ने शिक्षण कार्य व टीएनए के एग्जाम में शामिल हुए। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दिनांक 22/4/25 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे 28 बेगुनाह देशवासियों की नृशंस हत्या कर मानवता को कलंकित करने वाली एक कायरतापूर्ण कार्य किया। इस आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है और उन पीड़ित परिवारों के साथ है।
संघ इस जघन्य एवं घिनौने कांड की भर्त्सना करती है और इसके प्रतिकार स्वरूप आज हम लोग अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी लगाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

प्रवीण कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों को घटना पर प्रतिकार करने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही सभी मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजली अर्पित एवं नमन किया।
ये भी पढ़े : पहलगाम आतंकी हमले से शिक्षकों में भी रोष,शिक्षक संघ ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध