पहलगाम आतंकी हमला पर शिक्षक संघ ने लिया बड़ा फैसला, जिला अध्यक्ष ने की ये अपील
पहलगाम आतंकी हमला का अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने घोर निंदा की है। इसे लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य कार्यकारणी ने बताया कि दिनांक 22.04.2025 को जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे 28 देशवासियों की नृशंस हत्या कर दी, मानवता को कलंकित करने वाली कायरतापूर्ण इस आतंकी हमला से रक्तरंजित स्वर्गवरूपा भारतभूमि मर्माहत है,
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इस जघन्य घिनौने कांड की भर्त्सना करती है और प्रतिकारस्वरूप कल दिनांक 25.04.2025 को अपने कर्तव्य स्थल पर काला पट्टी के साथ कार्य करने का बड़ा निर्णय ली।
राज्य कमिटी के निर्देशानुसार अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों से अपील किया है कि
25.04.2025 को सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं
1. काला पट्टी लगाकर स्कूल आयेंगे
2. जिन शिक्षक/ शिक्षिकाओं का कल TNA हो वे अपने निर्धारित सेंटर पर काला पट्टी लगाकर पहुंचे,
3. अपने संबंधित कर्तव्य स्थल पर आतंकी हमला में मारे गए देशवासियों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें एवं घायलों के लिए स्वास्थ्य कामना करें।
Next : भीषण गर्मी के कारण स्कूलों का समय पर सरकार का बड़ा फैसला