Search
Close this search box.

Tax संसोधन को लेकर वाहन मालिक पहुंचे विधान सभा ,झारखंड सरकार नहीं मानी तो फिर होगा —

Join Us On

Tax संसोधन को लेकर वाहन मालिक पहुंचे विधान सभा ,झारखंड सरकार नहीं मानी तो फिर होगा ---

Tax संसोधन को लेकर वाहन मालिक पहुंचे विधान सभा ,झारखंड सरकार नहीं मानी तो फिर होगा —

: वाहन एशोसिएशन संघ के नेतृत्व में चौपारण प्रखंड सहित पूरे झारखंड प्रदेश के वाहन मालिकों ने शुक्रवार को विधान सभा पहुंचे। जहां बरही विधायक उमाशंकर अकेला के अगुवाई में झारखंड सरकार के आधा दर्जन मंत्री से मुलाकात कर सरकार के वाहन अधिनियम ( TAX )को संशोधन करने की मांग किया। जिसपर अधिकतर मंत्रियों ने वाहन मालिकों की मांग पर छठ के बाद गहन विचार करने का आश्वासन दिए।

मालूम हो कि चौपारण एशोसिएशन अध्यक्ष केवला के फहीम खान, सचिव अल्लाउद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष नईम खान, संरक्षक बबलू खान व इरफान खान सहित हर क्षेत्र से सक्रिय सदस्यों ने टीम गठित कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सरकार के मंत्रियों से मिलकर वाहन अधिनियम में संशोधन करने की मांग रखा। जिसपर अधिकतर मंत्रियों ने महापर्व छठ पूजा के बाद इस पर विचार करने को कहा है।

चौपारण अध्यक्ष खान ने कहा कि वाहन मालिको की मांग झारखंड सरकार नही मानी तो विवश होकर आंदोलन व न्यायालय का शरण लेना पड़ेगा।

मौके पर एशोसिएशन अध्यक्ष जसवीर सिंह सिरे, उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सदस्य अजय अग्रवाल, हरी चरण सिंह, शिवकुमार सिंह, मनोज सिंह, मदन सिंह, चौपारण एसोशिएशन अध्यक्ष फहीम खान, कोषाध्यक्ष नईम खान, संरक्षक इरफान खान, सचिव अल्लाद्दीन अंसारी, पप्पू खान, सिद्धू सिंह,सुजीत सिंह, हर्पेन्द्र सिंह सहित दर्जनों वाहन मालिक विधान सभा पहुंचे।

बड़ी खबर : स्कूलों में हेडमास्टर की सीधी नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी , 30 हज़ार प्रधानाध्यापको की बहाली

Slide Up
x

Leave a Comment