School summer vacation : झारखंड के स्कूलों में फिर से बढ़ी गर्मी छुट्टी ? धड़ल्ले से दौर रहा मैसेज

Join Us On

School summer vacation : झारखंड के स्कूलों में फिर से बढ़ी गर्मी छुट्टी ? धड़ल्ले से दौर रहा मैसेज

School summer vacation : झारखंड के स्कूलों में फिर से बढ़ी गर्मी छुट्टी ? धड़ल्ले से दौर रहा मैसेज

School summer vacation : झारखंड के स्कूलों में फिर से बढ़ी गर्मी छुट्टी को लेकर धड़ल्ले से एक मैसेज कई व्हाट्सएप ग्रुप में तेजी से दौड़ रहा है। वायरल मैसेज में जागरण लिखा हुआ है। वायरल पोस्ट में लिखा हुआ है

”जागरण संवाददाता, रांची: पूरे राज्य में मौसम के लगातार बदल रहे तेवर ने आमजनों की जहां परेशानी बढ़ा दी है वहीं जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधनों ने छोटे छोटे बच्चों को राहत दी है। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए तीसरी बार स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई है, अब 22 जून से राज्य के स्कूल खुलेंगे। अब राज्य में केजी से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 19 से 21 जून तक बंद रहेंगे। वहीं क्लास 9 से 12वीं तक के स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक ही संचालित होंगे।”

इस तरह का खबर आने पर जागरण के पेज पर सर्च किया गया पर जागरण के पेज में स्कूलों में छुट्टी के वृद्धि को लेकर कोई खबर नहीं मिला। पर गूगल में कुटुंब अप्प पर सुजीत करण के द्वारा इस खबर को शेयर किया गया है। उसके बाद सरकारी नोटिफिकेशन भी चेक किया गया पर विभाग के तरफ से अब तक ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

पूरी जांच पड़ताल के बाद यह पता चला कि गर्मी के कारण स्कूलों के छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। और उक्क्त मैसेज पूरी तरह से फेक है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के लिए अबतक पुनः आदेश जारी नहीं हुआ है। इसलिए वायरल मेसेज के तरफ ध्यान नहीं दें।

School summer vacation

बड़ी खबर : मौसम अपडेट : झारखंड में अगले तीन दिनों तक आंधी ठनके का ऑरेंज अलर्ट, कल भी लू से इतने की मौत

Slide Up
x

Leave a Comment