School closed : प्रचंड गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने स्कूल की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की

Join Us On

School closed : प्रचंड गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने स्कूल की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की

School closed : प्रचंड गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने स्कूल की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की

School closed : गर्मी के विकराल रूप को देखते हुए अभिभावकों ने सरकार से 25 जून तक स्कूल बंद करने की मांग की है। ग्रीष्मकालीन अवकाश आगे बढ़ाने को अभिभावकों ने कई तरह के तर्क दिए हैं।

लोगों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण स्कूल जाने में छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान बच्चों को लू लगने और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में स्कूलों को बंद रखना ही छात्रों की स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा।

अभिभावक इस भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि सरकार को इस मामले पर गंभीरता से विचार करनी चाहिए।

हजारीबाग अभिभावक संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता शंकर कुमार व सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इसे देखते हुए सरकार को बच्चों के हित मे निर्णय लेने की जरूरत है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चे जब सुरक्षित ही नहीं रहेंगे तभी पढ़ाई कर पाएंगे। राज्य के सभी जिलों में गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों का घर से निकलना दुर्लभ हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में बच्चों को स्कूल भेजना सही नहीं है।

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक कल,युवाओं व महिलाओं को मिल सकता है कई सौगात

Slide Up
x

Leave a Comment