SCHOOL CLOSED : झारखंड के सभी स्कूल कल रहेंगे बन्द, आदेश जारी

Join Us On

SCHOOL CLOSED : झारखंड के सभी स्कूल कल रहेंगे बन्द, आदेश जारी

SCHOOL CLOSED : झारखंड के सभी स्कूल कल रहेंगे बन्द, आदेश जारी

SCHOOL CLOSED : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 22 जनवरी को झारखंड के सभी स्कूलों को बन्द करने का निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि अयोध्या में कल 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम के बचपन के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को सभी सरकारी कार्यालयों को 2:30 बजे तक बंद रखने का एवं सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया है।

कार्मिक विभाग ने भी जारी की अधिसूचना

SCHOOL CLOSED : झारखंड के सभी स्कूल कल रहेंगे बन्द, आदेश जारी

22 जनवरी को राजधानी के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने पहले ही कि थी अवकाश की घोषणा

जनवरी को अयोध्या के निर्माणाधीन मंदिर में हो रहे रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर सहित पूरे गांव में भी विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होने वाला है, इसे देखते हुए ज्यादातर निजी स्कूलों ने सोमबार को अवकाश की घोषणा पूर्व में ही कर दी थी। कुछ स्कूलों में क्लास स्थगित रहेंगे पर ऑफिस खुला रहेगा। हालांकि, स्कूलों ने छुट्टी का कारण नहीं बताया है।

लेकिन अब निर्देश जारी होने के बाद 22 जनवरी को सभी सरकारी स्कूल भी बंद रहेंगे य वहीं, शहर के निजी अल्पसंख्यक स्कूलों में भी छुट्टी रहने की संभावना है। हालांकि, कुछ निजी अल्पसंख्यक स्कूल प्रबंधन ने कहा कि जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा। अब इससे संबंधित सूचना भी जारी की जाएगी।

बड़ी खबर : झारखंड में 26 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए भरे गए 13 हज़ार 72 आवेदन रद्द, जल्दी करें चेक