Road accident : सड़क दुघर्टना में द्नुवा के एक ब्यक्ति का मौत
Road accident in Chauparan : प्रखण्ड के जीटी रोड के द्नुवा घाटी में बुधवार शाम फिर से बड़ा हादसा हुआ। जहां दो अलग अलग हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल हो गए। पहली घटना में एक एंबुलेंस जीटी के किनारे गहरी खाई में पलट गई। जिसमें एंबुलेंस चालक बाल बाल बच गया। जिसे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से बाहर निकाला।
वहीं दूसरी घटना बुधवार देर शाम दनुवा घाटी के सांझा कट के पास पीछे से तेजी से जा रहा एक टाटा मैजिक आगे चल रहा टेंपू को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतना जबरदस्त था कि आगे चल रहा टेम्पू अनियंत्रित होकर जीटी रोड में ही अचानक पलट गया। टेम्पू के पलटने से टेम्पू चालक बुरी तरह घायल हो गया।
जिसे देख आसपास के लोगों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस व चौपारण पुलिस को दी। सूचना पर एनएचएआई एम्बुलेंस ने उक्क्त चालक को उठाकर सामुदायिक अस्पताल चौपारण लाया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मृत टेंपू चालक का पहचान मनोज प्रसाद केशरी पिता बासुदेव प्रसाद केशरी ग्राम द्नुवा , चौपारण के रूप में हुई है।
Road accident : मंगलवार को भी जीटी रोड में हुआ था बड़ा हादसा, अनियंत्रित गाड़ी ने 15 पशुओं को रौंदा, 14 की मौत
चौपारण : प्रखण्ड के जीटी रोड में चतरा मोड़ के समीप लोहाहर स्थान के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में एक अनियंत्रित गाड़ी 15 पशुवों को रौंदते हुए फरार हो गया। यह घटना सोमवार देर रात का बताया जाता है। घटना की सूचना लोगों को मंगलवार सुबह में लगी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने तुरन्त संज्ञान लिया और घटना स्थल पर गए तो देखा कि 15 पशुओं में 12 पशुवों का मौत हो चुकी थी।
वहीं दो पशु जीटी रोड और एक पशु नीचे खाई में तड़पता दिखा। जिसे पशु चिकित्सक से बात कर घायल पशुवों का इलाज करवाया। पर इलाज के दौरान ही दो और पशु ने दम तोड़ दिया। एक पशु का जान बचा है ज़िसे फिलहाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने छठतालाब स्तिथ गौशाला में रखकर इलाज करवा रहे हैं। थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि घटना की इंट्री की गई है। वहीं चौपारण मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शेखर गुप्ता, पंकज वर्णवाल, रौशन साव सहित अन्य के उपस्तिथी में सभी मृत पशुओं को जीटी रोड के किनारे ही गड्ढा कर दफन कर दिया गया।
चौपारण के एक युवक को उठा ले गई राजस्थान पुलिस
बड़ी खबर : कौशल विकास झारखंड सरकार प्रशिक्षण अधिकारी पद पर चयनित
Slide Up