झारखंड के इन दो जिलों में आज और कल लगेगी भर्ती कैम्प, योग्यता के अनुसार 2000 से अधिक को सीधे नौकरी

Join Us On

झारखंड के इन दो जिलों में आज और कल लगेगी भर्ती कैम्प, योग्यता के अनुसार 2000 से अधिक को सीधे नौकरी

झारखंड के इन दो जिलों में आज और कल लगेगी भर्ती कैम्प, योग्यता के अनुसार 2000 से अधिक को सीधे नौकरी

झारखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। झारखंड के दो जिले पाकुड़ और दुमका में एक दिवसीय रोजगार भर्ती कैम्प का आयोजन होगा।

राज्य के बेरोजगार युवाओं/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय दत्तोपंतठेगड़ी रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 27.12.2024 (शुक्रवार) को समय 10:30 बजे से 03:30 बजे तक जिला नियोजनालय, पाकुड़ कार्यालय परिसर में किया जा रहा है।

झारखंड के इन दो जिलों में आज और कल लगेगी भर्ती कैम्प, योग्यता के अनुसार 2000 से अधिक को सीधे नौकरी

 

 

 

 

वहीं झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत दिनांक 28 दिसम्बर, 2024 (शनिवार) को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दुमका और पाकुड़ द्वारा भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सभी आवेदक को दिनांक 28 दिसम्बर, 2024 (शनिवार) को प्रातः 10:00 से 3.00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दुमका कार्यालय परिसर, पता-सरकारी आई० टी० आई० के निकट पाकुड़ रोड, दुमका और में आयोजित भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर निम्नवत रिक्तियों से संबंधित रोजगार के सुअवसर का लाभ उठा सकते हैं।

झारखंड के इन दो जिलों में आज और कल लगेगी भर्ती कैम्प, योग्यता के अनुसार 2000 से अधिक को सीधे नौकरी

बड़ी खबर : झारखंड के सरकारी विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर की निकली भर्ती, ये चाहिए योग्यता

 

मेला में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना जरूरी है। यदि वे पूर्व में निबंधित न किए हो तो रोजगार मेला के पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय में अवश्य रूप से कर लें। आप स्वंय भी अपना निबंधन https://jharniyojan.jharkhand.gov.in/ https://www.ncs.gov.in पर कर सकते है।

 

सभी आवेदनकर्ता अपना नियोजनालय का निबंधन कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज, दो पासपोर्ट साइज फोटो, RESUME (दो प्रतियों में), स्थानीय निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के साथ मेला में उपस्थित होगें। रिक्तियों चूंकि निजी क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए रिक्ति के शर्तों के लिए सीधे नियोजक ही उत्तरदायी है। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में ही कार्य कर रहा है।

बड़ी खबर : JAC बोर्ड ने मैट्रिक, नवम व आकांक्षा परीक्षा को लेकर जारी की महत्वपूर्ण सूचना

Slide Up
x

Leave a Comment