चौपारण के एक युवक को उठा ले गई राजस्थान पुलिस
चौपारण : प्रखण्ड के चतरा मोड़ के समीप संचालित जय माँ भद्रकाली ख़िरमोहन दुकान के संचालक प्रदीप साव पिता श्यामलाल साहू को राजस्थान पुलिस अपने साथ उठा कर ले गई।
रविवार को दुकान के समीप राजस्थान पुलिस अचानक आई और प्रदीप साव को पकड़ कर अपने गाड़ी में बैठाई और राजस्थान ले गई।
इस सम्बंध में चौपारण के थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राजस्थान के बाड़मेड जिले थाना क्षेत्र में 18 क्विंटल डोडा जप्त किया गया था जिसका एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस नम्बर 118 / 24 के आलोक में चौपारण के भी दो नामजद अभियुक्त बनाए गए थे। पकड़ा गया डोडा चौपारण से ही खरीदी की गई थी।
दर्ज मामले के आलोक में ही रविवार को राजस्थान पुलिस चौपारण पहुंच कर प्रदीप साव को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार एक अन्य अभियुक्त को भी खोजने के लिए राजस्थान पुलिस ग्राम झापा भी गई थी, पर उस अभियुक्त को पकड़ने में राजस्थान पुलिस असफल रही। जिसमे प्रदीप के खीरमोहन दुकान से खीरमोहन के साथ डोडा-अफीम खरीदा गया था।
ज्ञात हो कि खीरमोहन दुकान से संचालक की गिरफ्तारी से चौपारण बाजार में संचालित दर्जनों खीरमोहन दुकान और सिंघरावां से चोरदाहा तक जीटी रोड के दोनों तरफ संचालित होटलों पर संदेह की तलवार लटक गई है। जिससे चौपारण पुलिस को एक नया चुनौती सामने खड़ा हो गया है।
बड़ी खबर : चौपारण में बड़े खेल का पर्दाफाश,रात के अंधेरे में बोलेरो से कर रहा था गलत काम
विधवा महिला ने लगाई मारपीट व छेड़खानी का आरोप।
हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र की एक महिला से मारपीट एवं छेड़छाड़ के मामला प्रकाश में आया है। सुनीता दिवी पति स्वर्गीय प्रदीप प्रजापति श्याम पट्टी चरही निवासी ने एक लिखित पत्र चरही थाना को आवेदन दिया है ।
पत्र में लिखा है कि शनिवार को लगभग 8:00 बजे अजय उर्फ कौशल प्रजापति पिता त्रिवेणी प्रजापति श्याम पट्टी नामक व्यक्ति जो रिश्ते में देवर लगता है, घर में घुसकर मारपीट करने सहित ब्लाउज को फाड़ दिया । साथ ही दुकान में लगे नेम प्लेट बोर्ड को तोड़ देने के बाद शटर में लगे ताले को भी तोड़ देने के आरोप लगाया गया है।
विधवा महिला यह भी लिखी है कि हमेशा से हमको प्रताड़ित किया जा रहा है हमको और हमारे कच्चे सयानी बेटी पर हमेशा गंदी-गंदी गालियां और नजर गड़ाए रहता है। मेरे हिस्से का जमीन हड़पने का मनसा साफ दिखाई देता है इसके लेकर कई बार हमने विरोध भी किया हूं सार्वजनिक तौर पर लिखित भी हुई है लेकिन हमको भागने और मेरे जमीन हड़पने के इरादे से हमको प्रताड़ित करते रहता है। इस विषय में थाना में पूर्व में भी आवेदन दिया हूं और इस बार भी लिखित रूप से आवेदन दी हूं कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। सिर्फ आश्वासन दिया जाता है।
बड़ी खबर : कौशल विकास झारखंड सरकार प्रशिक्षण अधिकारी पद पर चयनित
Slide Up