पुलिसया दबिश के बाद चोरी का बुलेट कुंआ में मिला, बाइक पुलिस ने किया जप्त
चौपारण : प्रखंड के जवनपुर पंचायत के भदेल गांव में बीते दो दिन पूर्व एक विवाह समारोह में शामिल अतिथि का बुलेट बाइक चोरी हो गया था। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। जिसके बाद पीड़ित मुर्शिद उर्फ लाल बाबू ग्राम चयखुर्द द्वारा चौपारण थाना में आवेदन देकर छान बिन का आग्रह किया गया था।
उन्होंने आवेदन में बताया था कि भदेल में कलीम मिस्त्री के यहाँ विवाह समारोह में ब्यस्त थे इसी बीच रात के दो बजे जब घर आने के लिए अपना बुलेट बाइक ढूंढने लगे तो गायब मिला। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिला। पर पीड़ित को भदेल के एक लड़का पर बाइक चोरी करने का संदेह हुआ। इसकी सूचना भी चौपारण थाना को दी।
सूचना पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश द्वारा मो इमरान पिता असगर अंसारी उर्फ छटाकी ग्राम भदेल को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ कर उक्त लड़के को दो दिनों का समय देकर शाम में छोड़ दिया गया। ठीक इसके अगले दिन मंगलवार को भदेल और सिंहपुर सिमाना में स्तिथ एक कुंआ से चोरी का बाइक को बरामद किया गया।
थाना प्रभारी अमुपम प्रकाश ने बताया कि पुलिस द्वारा बाइक के खोजबीन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। पुलिस का बढ़ता दबिश देख बाइक चोर पकड़े जाने के भय से चोरी के बुलेट बाइक को कुंआ में डाल दिया। सूचना के अनुसार बाइक कहीं और छिपा कर रखा गया था पर पुलसिया दबिश बढ़ता देख चोर ने देर रात बाइक को कुंआ में डाल दिया। दिन में कुछ लोगों ने बाइक के टायर को कुंआ
में देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बाइक को कुंआ से बाहर निकालवाकर जप्त कर ली। कानूनी प्रक्रिया करने के बाद बरामद बाइक को पीड़ित को सौंपा जाएगा।