चौपारण में लोगों की त्तपरता से बड़ा हादसा टला

Join Us On

चौपारण में लोगों की त्तपरता से बड़ा हादसा टला

चौपारण में लोगों की त्तपरता से बड़ा हादसा टला

चौपारण में लोगों की त्तपरता से बड़ा हादसा होते होते टल गया। रविवार दोपहर जीटी रोड के पवय में कृष्णा होटल के समीप एक चलती डीजल लदे एक कॉन्टेनर का पीछे का टायर अचानक ब्लास्ट कर गया। टायर ब्लास्ट होने से ब्रेक शू टायर के जैक में फंस गया। जिसके घर्षण से टायर में आग पकड़ लिया।

चालक गाड़ी को साइड कर रुका तो आसपास के लोग टायर में आग लगता देख दौड़े और बाल्टी से पानी मारकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। पर टायर में आग लगने के कारण काबू नहीं कर पा रहे थे, इसी दौरान किसी ने अग्निशामक लाकर आग को कंट्रोल किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। तेल के टंकी में आग पकड़ने लेने पर बुझाना मुश्किल हो जाता।

दिसम्बर 2021 में हो चुका है बड़ा हादसा

बतादें कि दिसम्बर 2021 में चौपारण थाना अंतर्गत जीटी रोड सांझा के समीप गैस टैंकर का दुर्घटना होने से गैस में आग लगने से रिसाव होने लगा था। इस घटना में आग के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। घण्टो जीटी रोड को बन्द करना पड़ गया था। आवागमन को पूर्णरूपेण रोकना पड़ा था और घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था ।

 

बड़ी  खबर : मुखिया ने पति को पाने के लिए विधायक आवास में जड़ा ताला,आनन फानन में पहुंचे डीएसपी

Slide Up
x

Leave a Comment