BJP Jharkhand की अंतिम सबसे बड़ी बैठक : सभी 81 सीटों के लिए संभावित तीन -तीन उम्मीदवारों के नामों का चयन
BJP Jharkhand की अंतिम सबसे बड़ी बैठक चुनाव के एलान के पहले हुई। प्रदेश चुनाव समिति के द्वारा सभी 81 सीटों के लिए संभावित तीन तीन उम्मीदवारों के नामों के पैनल को चयन किया गया। इससे पहले रायशुमारी और पार्टी के आंतरिक सर्वे में आए तथ्यों पर विचार की गई। लगभग एक हजार आवेदनों में से प्रत्येक विधानसभावार तीन-तीन प्रमुख नामों की सूची प्रदेश के द्वारा भेजा जाएगा। प्रदेश की कमेटी के द्वारा भेजे गए तीन नामों पर आगे विचार किया जायेगा।संभावना है कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रदेश नेताओं के संग आज सोमवार को दिल्ली में आला नेताओं के साथ मुलाकात कर उम्मीदवारों के नामों की सूची सौंप सकते हैं।
प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान , असम के सीएम हेमन्ता विश्वा शरमा और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, अमर बावरी व पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की मौजूदगी और बीमार होने के वजह से चंपई सोरेन की गैरमौजूदगी में तय किए गए नामों के आधार पर भाजपा की पहली सूची के अब विजयादशमी के बाद आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें एसटी रिजर्व वाली 28 सीटों के उम्मीदवारों समेत कुल 35 से 40 सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है।
पार्टी की इस रणनीति के पीछे तर्क यह दी जा रही है कि एसटी रिजर्व 28 सीटों में से अभी भाजपा के पास केवल 2 सीटें ही है और कई सीटों पर इस बार उम्मीदवार भी बदले भी जा सकते हैं, तो नए उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार को ज्यादा समय मिलेगा। ऐसी भी चर्चा है कि कई शीर्ष नेताओं के सीट इस बार बदल सकता है।
विधानसभा चुनाव के पहले चौपारण में 8 को आने वाला है राजनीतिक भूचाल