JTET झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2024 को लेकर तैयारी शुरू

Join Us On

JTET झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2024 को लेकर तैयारी शुरू

JTET झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2024 को लेकर JAC ने तैयारी शुरू कर दी गई है। JAC अध्यक्ष, झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के पत्रांक JAC/JTET/2406/24/CC- 134/24 दिनांक 27.07.2024 के अनुसार JTET परीक्षा सितंबर में ही होगी।

प्रसंगाधीन पत्र के आलोक में झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2024 जो सितम्बर माह के द्वितीय पर्व में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा हेतु विद्यालय / महाविद्यालय / संस्थान में परीक्षा केन्द्र निर्धारित की गई है। जिसे लेकर विहित प्रपत्र संलग्न कर भेजते हुए कहना है कि प्रपत्र ।, ।। एवं III में वांछित सूचना भरकर पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अन्दर पत्र वाहक के माध्यम से या सीधे ईमेल- rmsaranchi0651@gmail.com पर सहमति पत्र एवं सीट मैट्रिक्स निश्चित रूप से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

23 अगस्त को है आवेदन भरने की अंतिम तारीख

झारखंड सरकार के निर्देश के बाद झारखंड अधिविद्व परिषद आखिरकार आठ साल बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए नोटिफिकेशन के मुताबिक झारखंड टेट के लिए 23 जुलाई से आवेदन भरा जा रहा है। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 22 अगस्त तक है। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा के सभी विषयों के प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) एवं बहुविकल्पीय प्रकृति के होंगे।
पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं के लिए अलग-अलग पात्रता परीक्षा होगी। डीएलएड या बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही आवेदन भर सकेंगे। एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को निर्धारित शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्राप्तांक में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।

शिक्षक पात्रता जाँच परीक्षा का स्वरूप निम्नवत् होगा

(क) पात्रता जाँच परीक्षा के दो स्तर यथा प्राथमिक विद्यालय स्तर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर के होंगे। अभ्यर्थी दोनों स्तरों की परीक्षा में भी सम्मिलित हो सकते हैं।
(1) कक्षा 1 से 5 के लिए प्राथमिक विद्यालय स्तर – Level-1 (H)
कक्षा 6 से 8 के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर Level-2
(ख) प्रत्येक स्तर की परीक्षा में एक समेकित प्रश्न पत्र होगा, जिसकी
परीक्षा अवधि निम्नवत् होगी
( i ) प्राथमिक कक्षा (1 से 5) : 2 घण्टा 30 मिनट
( ii ) उच्च प्राथमिक कक्षा (5 से 8) : 2 घण्टा 30 मिनट
(iii) दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए : 30 मिनट का अतरिक्त समय
प्राथमिक विद्यालय स्तर के लिए पात्रता जाँच परीक्षा के प्रश्न एन०सी०ई०आर०टी० सी०बी०एस०ई० एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 11 एवं 12 तक के सिलेबस पर आधारित होंगे। इनकी कठिनाई का अधिकतम स्तर10+2/उच्चतर माध्यमिक या सकमक्ष होगा।
उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर के लिए पात्रता जांच परीक्षा के प्रश्न विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त ‘State University’ के स्नातक के पाठ्‌यक्रम के अनुरुप होगा एवं प्रश्नों की कठिनाईयों का स्तर स्नातक या समकक्ष होगा।
शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी को भाषा-॥ में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजमाषा विभाग के अधिसूचना संख्या-1428 दिनांक 10.03.2023 (प्राथमिक कक्षा (कक्षा 01 से 05) के लिए) एवं अधिसूचना संख्या 1427 दिनांक 10.03.2023 (उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 06 से 08) के लिए) में उल्लेखित 15 भाषाओं में से किसी एक भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा।

परीक्षा शुल्क :

शुल्क की राशि जमा करने के पश्चात् उक्त राशि वापस योग्य नहीं होगा। (Fee not refundable )
शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता के आधार पर शिक्षक/अनुदेशक पद पर नियुक्ति का दावा/अधिकार नहीं होगा, क्योंकि यह मात्र एक अहर्ता जाँच परीक्षा है।

आवेदन कैसे भरें

जैक के वेबसाइट http://www.jac.jharkhand.gov.in/jac भर सकते हैं।

बड़ी खबर : JSSC दसवीं पास भी पते हैं झारखंड गवर्नमेंट में नौकरी, 500 से अधिक पदों पर निकली है भर्ती

Slide Up
x

Leave a Comment