JSSC ने 26 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी,27 अप्रैल से होगी परीक्षा

Join Us On

JSSC ने 26 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी,27 अप्रैल से होगी परीक्षा

JSSC ने 26 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी,27 अप्रैल से होगी परीक्षा

लोकसभा चुनाव के बीच ही झारखंड में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होगी। इसे लेकर JSSC ने 26 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 01 से 05) पद हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 27.04. 2024 से राँची, बोकारो, धनबाद एवं पूर्वी सिंहभूम अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

प्रवेश पत्र अलग-अलग होगा निर्गत

वहीं परीक्षा अन्तर्गत पत्र 01 तथा पत्र 02 एवं 03 का प्रवेश पत्र अलग-अलग निर्गत किया जाएगा। पत्र 01 का प्रवेश पत्र दिनांक 24.04.2024 से तथा पत्र 02 एवं 03 का प्रवेश पत्र दिनांक 29.04.2024 से आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा।

वहीं पत्र 01 में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का पत्र 02 एवं 03 प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।

श्रुतलेखक / स्क्राइब की इन्हें मिलेगी सुविधा

झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत श्रुतलेखक / स्क्राइब की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त अनुरोध के आलोक में आयोग द्वारा निम्नांकित अतिरिक्त अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक / स्क्राइब की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है :-

इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आयार्य (कक्षा 1-5): 165007297 एवं 167756651. (कुल-02) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आयार्य (कक्षा 6-8) 102439521, 103999804, 115156805, 116475561, 153867981, 165862087, 178704751, 192573076, 193097218, 212684102. (कुल-10)

2.उक्त अंकित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य प्राप्त आवेदन परीक्षा विवरणिका में श्रुतलेखक/स्क्राइब की सुविधा प्रदान करने संबंधी निहित प्रावधानों के प्रतिकूल पाये जाने के फलस्वरूप विचारणीय नहीं है।

श्रुतलेखक / स्क्राइब की इन्हें मिलेगी सुविधाझारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत श्रुतलेखक / स्क्राइब की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त अनुरोध के आलोक में आयोग द्वारा निम्नांकित अतिरिक्त अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक / स्क्राइब की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है :-इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आयार्य (कक्षा 1-5): 165007297 एवं 167756651. (कुल-02) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आयार्य (कक्षा 6-8) 102439521, 103999804, 115156805, 116475561, 153867981, 165862087, 178704751, 192573076, 193097218, 212684102. (कुल-10)2.उक्त अंकित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य प्राप्त आवेदन परीक्षा विवरणिका में श्रुतलेखक/स्क्राइब की सुविधा प्रदान करने संबंधी निहित प्रावधानों के प्रतिकूल पाये जाने के फलस्वरूप विचारणीय नहीं है।

बड़ी खबर : झारखंड के सभी स्कूलों का समय बदला,अब जल्दी होगी छुट्टी,सरकारी आदेश जारी

Slide Up
x

Leave a Comment