JSSC : झारखण्ड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा-2017 का डेट जारी
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखण्ड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा-2017 का डेट जारी कर दी है।
जारी आवश्यक सूचना में कहा गया है कि LPA No. 297/2018 सचित कुमार सिंह एवं अन्य बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य तथा समान वादों में माननीय झारखण्ड उच्च न्यायाल, राँची द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में झारखण्ड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा-2017 से संबंधित निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 19.04.2024 को झा०स०पु०-01 ग्राउण्ड (डोरण्डा), राँची में किया जायेगा।
अनुक्रमांक-11120503, 11120973, 11152355 (कुल-03)
2.उक्त कार्यक्रम के अनुसार संबंधित अभ्यर्थी निर्धारित जाँच स्थल पर निम्न वांछित अभिलेख / कागजात के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे :
(क) परीक्षा प्रवेश पत्र (मूल)।
(ख) रंगीन पासपोर्ट साईज का 04 ऐड फोटोग्राफ।
(ग) पहचान पत्र (पैन कार्ड/आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाईसेंस में से कोई एक)।
नोटः- शारीरिक दक्षता परीक्षा के उक्त कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्यर्थी को अतिरिक्त अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
बड़ी खबर : झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर JSSC ने जारी किया दो महत्वपूर्ण नोटिस
Slide Up